
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बरसात के पानी में खड़े होकर धान की सड़क पर लगाई पौध
बुधवार की शाम मथुरा में हुई मूसलाधार बारिश से पूरे मथुरा में जल भराव की स्थिति पैदा कर दी।
मथुरा में हुई कुछ देर बारिश से बीएसए रोड पर पानी भर गया
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में बीएसए रोड पर भरे हुए बरसात के पानी में धान की पौध लगाकर मथुरा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा के जनप्रतिनिधियों को जगाने का काम किया।
वही जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर का कहना है कि यहां की वर्तमान सांसद हेमा मालिनी उर्फ आयशा बी बी आर चक्रवर्ती नें कहां था की मथुरा तो स्मार्ट सिटी है। आप देख सकते हैं कैसी है मथुरा की हेमा मालिनी की यह स्मार्ट सिटी जहां अगर 10 मिनट भी बारिश हो जाए तो हर तरफ आपको बरसात का पानी भरा नजर आएगा इतना ही नहीं जल भराव की समस्या से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है
और उनका कहना है की आज मथुरा में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद निर्वाचित सांसद पांच पांच विधायक एक कैबिनेट मंत्री और महापौर एमएलसी होने की बाद भी मथुरा अपनी बदहाली आंसू बहा पर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जनप्रतिनिधियों इतनी बड़ी लिस्ट होने के बावजूद भी मथुरा स्मार्ट सिटी ना बनाकर नरक सिटी बना दिया है भारतीय जनता पार्टी झूठ की एक प्राइमरी पाठशाला है मथुरा कांग्रेस भाजपा के द्वारा किए गए वादों को याद दिलाएगी मथुरा के सभी ब्रज वासियों से अनुरोध करता हु। कि भाजपा भगाओ मथुरा को जल भराव से मुक्त करो।
Leave a Reply