मथुरा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति (महिला प्रकोष्ठ) की प्रदेश अध्यक्ष व वार्ड नं 66 की पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ बजरंग चौराहा महोली रोड स्थित हनुमान जी मंदिर पर तुलसी जी के पौधे भेंट कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। साथ ही पशु पक्षियों के लिए दाने पानी के पात्र रखवा कर संदेश दिया कि पशु पक्षियों व पेड़ों को बचाएं तभी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा कि अब पर्यावरण को बचाने के लिए महिलाओं को भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजाति समिति के प्रदेश महासचिव मनीष दयाल ने कहा के हम सब मिलकर ही पर्यावरण को संतुलित अपने-अपने तरह से प्रयास करने चाहिए । महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा यादव ने कहा है कि हम लोगों को अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा। इस अवसर पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा यादव, जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा, नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष गर्ग, मुख्य प्रदेश महासचिव मनीष दयाल, हेमंत अग्रवाल, प्रदीप शर्मा आदि ने इस मुहिम में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया व मंदिर में तुलसी जी का पौधा लगाकर इस मुहिम का शुभारंभ किया ।
Leave a Reply