नए वैरिएंट के खौफ से भारतीय बिलेनियर्स के 1.80 लाख करोड़ रूपए डूबे

बिजनेस न्यूज। शुक्रवार को वायरस के नए वैरिएंट के कारण भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से भारतीय बिलेनियर्स की संपत्‍त‍ि में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ब्‍लूमबर्ग बि‍लेनियर्स इंडेक्‍स में मौजूद 20 अरबपतियों में से 18 अरबपतियों की संपत्‍त‍ि में 24 अरब डॉलर से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली है। जिसमें सबसे ज्‍यादा गिरावट अडानी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडानी है। आइए आपको भी बताते हैं कि किस अरबपति की नेटवर्थ को कितना नुकसान हुआ है और 20 में किन दो की संपत्‍ति‍ में इजाफा देखने को मिला है।

20 में से 18 अरबपतियों की नेटवर्थ को नुकसान
ब्‍लूमबर्ग बि‍लेनियर्स इंडेक्‍स के अनुसार दुनिया के 500 अरबपतियों में से 20 अरबपति भारत के हैं। जिसमें मुकेश अंबानी और गौतम अडानी दुनिया के टॉप-15 अरबपतियों में शामिल है। शुक्रवार को कोविड 19 के नए वैरिएंट के आने की खबर की वजह से भारतीय शेयर बाजार में 1700 अंक यानी 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। भारतीय कंपन‍ि‍यों के शेयर पूरी तरह से धड़ाम हो गए थे। जिसकी वजह से भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में भी असर देखने को मिला है। 20 में से 18 अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है।

भारतीय अरबपतियों को हुआ कितना नुकसान
अरबपति का नाम नुकसान कुल नेटवर्थ (बिलियन में)
मुकेश अंबानी 3.68 बिलियन 91.1
गौतम अडानी 12.4 बिलियन 78.1
अजीम प्रेमजी 974 मिलियन 35.8
श‍िव नाडर 502 मिलियन 27.8
राधाकिशन दमानी 1.07 बिलियन 24.7
लक्ष्‍मी मित्‍तल 712 मिलियन 18.6
उदय कोटक 627 मिलियन 16
दिलीप सांघवी 354 मिलियन 13.2
सुनील मित्‍तल 549 मिलियन 12.4
सावित्र‍ि जिंदल 867 मिलियन 11.8
कुमार बिड़ला 812 मिलियन 11.6
केपी सिंह 815 मिलियन 9.15
नुस्‍ली वाडिया 127 मिलियन 8.39
राहुल बजाज 238 मिलियन 8.07
बेनु बांगर 269 मिलियन 7.99
अश्‍विनी दानी एंड फैमिली 44.8 मिलियन 6.97
महेंद्र चोकसी एंड फैमिली 42.9 मिलियन 6.62
अभय वकिल एंड फैमिली 41.7 मिलियन 6.41

एक दिन में 1.80 लाख करोड़ रुपए की संपत्‍त‍ि डूबी
खास बात तो 20 में से 18 अरबपतियों की संपत्‍त‍ि नुकसान को कैलकुलेट किया गया तो 24 अरब डॉलर से ज्‍यादा का नुकसान निकलकर सामने आया है। कैलकुलेशन के अनुसार 24.128 बिलियन डॉलर का नुकसान देखने को मिला है। अगर इस नुकसान हो भारतीय रुपए में कंवर्ट करके देखें तो 18,10,87,87,84,000 या 1.80 लाख करोड़ रुपए है।

12 बिलियन से ज्‍यादा गौतम अडानी का हुआ नुकसान
शुक्रवार को अडानी ग्रुप की कंपनि‍यों के शेयरों में ज्‍यादा गिरावट हो जाने की वजह से उनकी नेटवर्थ में भी सबसे ज्‍यादा गिरावट देखने को मिली है। सिफ भारतीय अरबपतियों में ही नहीं, बल्‍कि पूरी दुनिया में गौतम अडानी की ऐसे अरबपति हैं, जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा नुकसान 12.4 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से 3.68 बिलियन डॉलर कम हो गए हैं। अजीम प्रेमजी को करीब एक बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

अरबपति का नाम नुकसान कुल नेटवर्थ (बिलियन में)

  • एलन मस्‍क   8.38 बिलियन 296
  • जेफ बेजोस    3.90 बिलिसन 201
  • बर्नार्ड अरनॉल्‍ट 8.26 बिलियन 164
  • बिल गेट्स 2.68 बिलियन 136
  • लैरी पेज 3.14 बिलियन 127
  • मार्क जुकरबर्ग 2.93 बिलियन 124
  • सर्जी ब्रिन 3.03 बिलियन 122
  • स्‍टीव बॉल्‍मर 2.77 बिलियन 117
  • लैरी एलिसन 1.71 बिलियन 112
  • वॉरेन बफे 1.34 बिलियन 103

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*