गुजरात के सूरत जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक स्कूल में आठवीं की 12 साल की छात्रा को क्लासरूम में दिल का दौरा पड़ गया। बच्ची बेंच पर बैठे-बैठे ही गिर गई। शिक्षकों ने आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्लासरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बच्चों को हार्ट अटैक का खतरा… गुजरात के सूरत में क्लास में बैठी एक 12 साल की बच्ची को दिल का दौरा पड़ गया।
स्कूल की टीचर और स्टाफ के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई#HeartAttack #HeartSignal6 #Death #gujrat #Surat #heartattackdeath pic.twitter.com/kqQD9DscRn
— Journalist Simran Singh (@singhsimran4321) September 28, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना सूरत जिले के गोडादरा इलाके की है। यहां के गीतांजलि स्कूल में रिद्धि मेवाड़ा (12 साल) आठवीं क्लास में पढ़ती थी। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रिद्धि क्लास में सबसे आगे वाली बेंच पर बैठी है। टीचर बच्चों को पढ़ा रही थी। इसी दौरान रिद्धि अपनी बेंच से गिर गई। रिद्धि के गिरते ही हड़कंप मच गया।
बच्चों को हार्ट अटैक का खतरा… गुजरात के सूरत में क्लास में बैठी एक 12 साल की बच्ची को दिल का दौरा पड़ गया। शिक्षक और स्कूल का स्टाफ बच्ची को लेकर तत्काल पास के एक अस्पताल में पहुंचा। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। न्यूज साइट इंडिया टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटे बच्चों में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत होना चिंता का विषय बन गया है।
उधर, मासूम बेटी की अचानक मौत से परिवार वाले गहरे सदमे में हैं। उधर, क्लास टीचर और रिद्धि के साथियों समेत सभी बच्चे घटना से खौफ में हैं। रिद्धि के पिता मुकेश मेवाड़ा एक कपड़ा व्यापारी हैं और उनका परिवार सूरत के गोडादरा इलाके की साईंबाबा सोसायटी में रहता है।
Leave a Reply