बी.एस.ए. कॉलेज के 17 छात्रों का हुआ एपटारा कम्पनी में चयन

बी.एस.ए. कॉलेज

यूनिक समय, मथुरा। बी.एस.ए. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी के 17 छात्रों का कैम्पस प्लेसमेन्ट में एपटारा कोर्पोरेशन नोयडा कम्पनी के लिए चयन हुआ। इसमे एमसीए की स्वाती, गुलसाना, कापिल, बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन की राशि शुक्ला, मेकेनिकल के आदित्य चन्द, कम्प्यूटर साइंस के जतिन, गौरी, नीरज, टिंकू, हिमांशु, गगन, बन्दना, आकाश, कुनाल, विशेष, अभिषेक, मिलन का चयन हुआ।

यह जानकारी टीएनपी विभागाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने दी।

संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट उमाशंकर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन इंजीनियर नितिन मित्तल, निदेशक प्रो. डा. श्याम सुन्दर अग्रवाल एवं रजिस्ट्रार भगवान सिंह ने चयनित छात्र-छात्राओ को बधाई दी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*