जन्माष्टमी व रक्षाबंधन से पहले मिठाई व दूध उत्पादों के 18 नमूने लिए गए

यूनिक समय, मथुरा। जन्माष्टमी और रक्षाबंधन पर्व के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिलेभर में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए सघन अभियान चलाया। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी मथुरा के आदेश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) धीरेन्द्र प्रताप सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह के निर्देशन में कुल 18 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।

भरत सिंह ने चंदनवन से खोए और पुराने आरटीओ ऑफिस के पास से घेवर का नमूना लिया। जितेंद्र सिंह ने बाजना की डेरी व पनीर भंडार से पनीर व मांट से मिश्रित दूध के नमूने संग्रहित किए। राम नरेश ने सिविल लाइंस ढाबा से दाल, चंदनवन से खोया और नवादा से बर्फी का सैंपल लिया। धर्मेन्द्र सिंह ने टाउनशिप क्षेत्र से घेवर और मिल्क केक, मोहर सिंह ने घेवर और पेड़ा, अरुण कुमार ने बलदेव व राया से घेवर और सोनपापड़ी, और रीना शर्मा ने वृंदावन से कलाकंद व मिश्रित दूध के नमूने लिए।

सभी नमूने जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने मिलावट पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*