2 कमरे का मदरसा, 21 बच्चे थे बंधक, घर को चारों तरफ से पुलिस ने घेरा और फिर…

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में गुरुवार को मदरसे से बिहार के 24 बच्चे मुक्त कराए गए. बाल आयोग की टीम ने बंधक बनाए गए सभी बच्चों को सुरक्षित तरीके से छुड़ा लिया. बताया जा रहा है कि सभी बच्चों की उम्र 6 से 14 साल के बीच है. मदरसा इलाके में किराए के घर में चल रहा था. दरभंगा के रहने वाले दो मौलवी इस मदरसे को चला रहे थे. बच्चों को छुड़ाकर बाल आयोग ने सभी को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया. इसके बाद अब परिजनों से संपर्क कर उन बच्चों को उनके घर भेजा जाएगा.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मदरसा दो कमरों में चल रहा था, जहां मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं थीं. टीम द्वारा करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद बच्चों को रिहा कराया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें सूचना मिली थी कि दुबग्गा के कस्मंडी रोड पर अंदेकी चौकी के पास एक घर में मदरसा चल रहा है. सूचना के आधार पर आयोग की पूर्व सदस्य संगीता शर्मा, एएचटीयू प्रभारी दशरथ सिंह, दुबग्गा थाना प्रभारी अभिनव वर्मा पुलिस फोर्स के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंचीं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*