यूनिक समय ,मथुरा। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जिले में 22 दिसंबर को 22 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। इसमें 9006 विद्यार्थी दो शिफ्टों में परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर बाहरी जिलों के प्रतिभागी ही पहुंचेंगे, उन्हें परेशानी न हो इसे ध्यान में रखकर रोडवेज डिपो ने 20 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। इन बसों का संचालन 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए निगम के अधिकारियों ने चालक-परिचालकों को निर्देश दिए हैं।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अधिकतर केंद्र मुख्यालय के आसपास ही तय हुए हैं। प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रशासन ने परिवहन निगम को भी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। एआरएम ने बताया कि बाहरी जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए निगम ने कमर कस ली है। रोडवेज बसें परीक्षार्थियों के लिए अलग से संचालित होंगी। परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने पर बस को रिजर्व करके रवाना भी किया जाएगा। जिससे वह तय समय पर केंद्र पर पहुंच सकें।
निगम के अधिकारियों ने बताया कि कई बसों के फेरे को 20 दिसंबर से बढ़ा दिए जाएंगे। जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को परेशानी नहीं उठानी पड़े। एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि पीसीएस प्री परीक्षा के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं परीक्षार्थी ज्यादा होने पर बस को रिजर्व करके रवाना किया जाएगा।
Leave a Reply