दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सूत्रों के मुताबिक, करीब 15 से 20 हजार किसान आज पंजाब, हरियाणा, यूपी , राजस्थान से दिल्ली में आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंच सकते हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने अपने सभी जिलों की यूनिट को खास अलर्ट पर रखा गया है. लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के भी कई अधिकारियों को दिल्ली के सभी बॉर्डर पर तैनात पहले से ही किया गया. भोपुरा बॉर्डर गाजियाबाद, अप्सरा बॉर्डर, नोएडा कासना बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से किसान दिल्ली आ सकते हैं.
सरकार किसानों के मुद्दों को हल करने में विफल रही-राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मेरठ में कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों को हल करने में विफल रही है. हम अभी दिल्ली के लिए आगे बढ़ रहे हैं.
आदिवासी नृत्य कर विरोध जता रहे किसान, निरंकारी मैदान में हो रहे इकट्ठा
पंजाब से दिल्ली आए किसानों को बुराड़ी के निरंकारी मैदान पर प्रदर्शन की अनुमति दी गई है. धीरे-धीरे कुछ संगठन मैदान में इकट्ठा हो भी रहे हैं, वहीं कुछ महिलाओं ने आदिवासी नृत्य कर अपना विरोध जताया. महाराष्ट्र से नर्मदा बचाओ आंदोलन के बैनर तले आई लतिका राजपूत ने इस दौरान विरोध जताया. उन्होंने कहा कि हमें यूपी बॉर्डर पर रोक रखा हुआ था, कल फैसला हुआ कि हम दिल्ली जा रहे हैं, वो हमारे लिए खुशी का मौका था.
The government has failed to address the issues of the farmers. We are proceeding to #Delhi now: Rakesh Tikait, Spokesperson, Bharatiya Kisan Union in Uttar Pradesh's Meerut pic.twitter.com/Kv8Hze9JIP
— ANI (@ANI) November 28, 2020
टिकरी बॉर्डर पर इकट्ठे हुए प्रदर्शनकारी, सुरक्षा बढ़ाई गई
दिल्ली: बुराड़ी इलाके में निरंकारी समागम ग्राउंड में धरना प्रदर्शन करने की अनुमति दिए जाने के बावजूद प्रदर्शनकारी टिकरी बॉर्डर पर इकट्ठे हुए, जिस वज़ह से सुरक्षा बढ़ाई गई.
किसानों के ठहरने के लिए निरंकारी ग्राउंड में किए जा रहे इंतज़ाम
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर अपना डेरा बनाया हुआ है. हालांकि पंजाब से दिल्ली आए किसानों को बुराड़ी के निरंकारी मैदान पर प्रदर्शन की अनुमति दी गई है. जहां उनके ठहरने और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में रात भर में किसानों के लिए सुविधा पूरी हुई हो या न हुई हो, लेकिन आम आदमी पार्टी के पोस्टर जरूर लग चुके हैं.
फतेहगढ़ साहिब से भी दिल्ली आ रहे किसान
दिल्ली के फतेहगढ़ साहिब के किसान सेंट के फार्म कानूनों का विरोध करने के लिए दिल्ली के रास्ते में हैं.
Delhi: Security deployment at Tikri border as protesting farmers are gathered here despite being given permission to hold their demonstrations at the Nirankari Samagam Ground in Burari area pic.twitter.com/mpYSvyQU5x
— ANI (@ANI) November 28, 2020
जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, लड़ाई चलती रहेगी
बुराड़ी के निर्मलकारी समागम ग्राउंड पर मौजूद एक किसान प्रदर्शनकारी का कहना है कि “हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है. हम यहां लंबी लड़ाई के लिए हैं.
Punjab: Farmers from Fatehgarh Sahib on their way to Delhi to protest against Centre's Farm laws pic.twitter.com/0scMjWS6rl
— ANI (@ANI) November 28, 2020
सिंघु बॉर्डर भारी सुरक्षाबल तैनात, अब भी वहीं डटे किसान
सिंघू बॉर्डर पर जहां प्रदर्शनकारी मौजूद है, वहां भारी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मी भारी संख्या में मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस ने कल किसानों को दिल्ली के बुरारी इलाके में निरंकारी समागम ग्राउंड में अपना प्रदर्शन करने की अनुमति दी है.
दिल्ली नहीं जाएंगे, उसे चारो तरफ से घेरेंगे
सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसान प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम अब दिल्ली में आने की कोशिश नही करेंगे दिल्ली को चारों ओर से घेरेंगे और दिल्ली की आवाजाही बंद कर देंगे.
आज बैठक के बाद आगे के आंदोलन पर होगा फैसला
भारतीय किसान यूनियन (डकौंदा) के अध्यक्ष बूटा सिंह बर्जगिल ने बताया कि कई किसान नेता अब भी दिल्ली के रास्ते में हैं. हम बैठक करेंगे और आगे के कदमों के बारे में फैसला लेंगे. वहीं क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने बताया कि वे बुराड़ी जाने के पक्ष में हैं क्योंकि उन्होंने ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया था.
बुराड़ी के समागम ग्राउंड पहुंचे विरोध मार्च में हिस्सा ले रहे किसान
दिल्ली चलो’ विरोध मार्च में भाग लेने वाले किसान रात में बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्हें प्रदर्शन की इजाज़त मिली है. दिल्ली सरकार ने ग्राउंड में किसानों के लिए व्यवस्था की है.
Leave a Reply