मध्य प्रदेश में पतंग के मांझे से हुई 20 वर्षीय छात्र की मृत्यु

पतंग के मांझे

यूनिक समय, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से मकर संक्रांति के अवसर पर एक बेहद दुःखी कर देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ पर एक कॉलेज के 20 वर्षीय छात्र की पतंग के मांझे से गला कटने के कारण मौत हो गई। पुलिस अधिकारी द्वारा बुधवार को इस हादसे की जानकारी मिली है। मृतक के घरवालों का कहना है कि प्रतिबंधित चीनी मांझे के कारण छात्र की मृत्यु हुई है।

जानकारी के अनुसार, हिमांशु सोलंकी नाम का 20 वर्षीय छात्र मोटरसाइकिल चला रहा था। वह अपने दोस्त के साथ रसोई गैस का सिलेंडर लेने के लिए जा रहा था। इस दौरान एक फ्लाईओवर पर हिमांशु का गला पतंग के मांझे से कट गया। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से हिमांशु की मौत हो गई।

मृतक के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि उसकी मौत चीनी मांझे के कारण हुई है, जोंकी प्रतिबंधित है। चीनी मांझा नायलॉन का एक तीखा धागा होता है, जिसमें कुचले हुए कांच से लेप लगाया जाता है। ये काफी धारदार होता है। बता दें की इस मांझे पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन फिर भी कई जगह लोग इसका इस्तेमाल करते है।

इस हादसे पर पुलिस ने कहा है कि जिस मांझे से छात्र की गर्दन कटी, उसकी जांच हो रही है। जांच के बाद ही कोई कानूनी एक्शन लिया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*