ताजा स्थिति: देश में कोरोना 21 हजार पार, डॉक्टरों पर हमला तो खैर नहीं!

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े 21 हजार के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत सबसे ज्यादा कोविड-19 मरीजों वाला दुनिया का 17वां देश बन गया है। मरने वालों की तदाद भी 681 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे सबसे ज्यादा 431 केस सामने आए हैं। वहीं, गुजरात में 229 तो राजस्थान 153 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में सबसे अधिक 18 लोगों ने दम तोड़ा है। जबकि गुजरात में 13 लोगों की जान गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। इन सब के इतर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता कोविंद ने राष्ट्रपति भवन परिसर में निराश्रितों के लिए अपने हाथ से मास्क सिले। इस दौरान उन्होंने खुद भी हाथ से तैयार किया हुआ मास्क ही पहना था। मास्क दिल्ली के अलग-अलग शेल्टर होम में बांटे जाएंगे।

डॉक्टरों पर हमला हुआ तो होगी 7 साल की जेल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे डॉक्‍टरों और नर्सों पर हमले को संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध बनाने वाले अध्यादेश को बुधवार को अपनी मंजूरी दी। महामारी रोग अधिनियम, 1897 में संशोधन करके इस अध्यादेश में स्वास्थ्यकर्मियों को पहुंचे जख्म, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और उसे नष्ट करने के लिए मुआवजे की व्यवस्था की गई है। इससे पहले नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों पर हमले को देखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर अध्‍यादेश लाई थी। इसमें अधिकतम 7 साल तक की सजा हो सकती है।

महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना से 100 से ज्यादा मौतें
महाराष्ट्र के बाद बुधवार को गुजरात देश का दूसरा राज्य बना, जहां कोरोना से 100 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। यहां अब तक 103 लोगों ने दम तोड़ा है। इस बीच, कोविड-19 के लिए होने वाले रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने एक प्रोटोकॉल जारी किया है।

आईसीएमआर ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को जो चिठ्ठी लिखी है उसमें कहा है कि कोई मरीज कोविड-19 से संक्रमित है या नहीं इसका पता लगाने का सबसे सटीक तरीका आरटी-पीसीआर टेस्ट ही है। इसमें मरीज के गले और नाक से स्वाब के नमूने लिए जाते हैं और शुरुआत में ही संक्रमण का पता लग जाता है।

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों का हाल
महाराष्ट्र-यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 431 नए केस सामने आए हैं। जबकि 18 मरीजों की जान गई। अकेले मुंबई में अब तक कोरोना के 3683 मरीज मिले हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 161 हो गया है। राज्य में कुल 269 लोगों की मौत हुई। वहीं, 789 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5649 तक पहुंच गई है।

मध्यप्रदेश-राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 80 हो गई है। इस बीच, भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज से बुधवार को 44 मरीज डिस्चार्ज हुए। इसमें 22 पुलिसकर्मी हैं। भोपाल में अब तक कोरोना के 303 केस सामने आ चुके हैं जबकि इंदौर में बुधवार को 26 और नए मरीज मिले। इसके साथ संक्रमितों की संख्या 945 हो गई। जबकि पूरे राज्य में 1587 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि अब तक 152 लोग ठीक भी हो चुके
हैं।
गुजरात- कोरोना वायरस के कहर से गुजरात मुंबई के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा राज्य है। यहां पिछले 24 घंटे में 229 नए केस सामने आए हैं। जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 103 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, 179 संक्रमितों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी हुई है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 2407 हो गई है।

दिल्ली– यहां बुधवार को संक्रमण के 92 नए केस सामने आए जबकि एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दिल्ली सरकार की ओर से भी मीडियाकर्मियों के टेस्ट के लिए कैंप लगाया गया। इसमें करीब 200 मीडियाकर्मियों का टेस्ट किया गया था। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 2248 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही यहां अब तक 724 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

राजस्थान- यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 153 नए संक्रमित मिले। इसमें से जयपुर में 68, अजमेर में 44, टोंक में 17 और जोधपुर में 11 नए मरीज मिले। बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में अब तक 344 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 1888 हो गई है।

उत्तरप्रदेश– राज्य में बुधवार को संक्रमण के 112 नए केस सामने आए। यहां अब तक 21 मरीज दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ विभाग के मुताबिक, 173 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि अब तक 1449 के सामने आए हैं, जिसमें से 1255 लोगों का इलाज चल रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*