– परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने किया निरीक्षण, आरटीओ ऑफिस निर्माण की देखी फाइल
बरेली। प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह बरेली पहुंचे। परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने बताया कि मथुरा समेत प्रदेश के 24 बस स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे। इसमें बरेली सेटेलाइट भी चिह्नित है। मंत्री ने सेटेलाइट बस स्टैंड का रात में ही निरीक्षण किया। विस्तार रिपोर्ट तैयार करने को कहा। वहां से परसाखेड़ा ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निरीक्षण करने पहुंच गए। वहां की व्यवस्थाएं टटोली। अधिकारियों से आरटीओ ऑफिस को सरकारी बिल्डिंग में शिफ्ट कराए जाने को प्रस्ताव भी मांगा। फाइल अपने साथ ले गए। परसाखेड़ा में आरटीओ ऑफिस का निर्माण होना है। अभी नकटिया में किराये की बिल्डिंग में ऑफिस चलती है।
आरटीओ दफ्तर की व्यवस्था सरल, महज सात दिन में परमिट
मंत्री दयांशकर ने कहा, अब आरटीओ ऑफिस में आवेदकों को चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। अधिकतर सेवाएं अब पोर्टल के माध्यम से की जा सकती हैं। यदि कॉमर्शियल वाहन का परमिट लेना है, तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें। सात दिन में परमिट जारी होगा। ड्राइविंग लाइसेंस भी ऑनलाइन ही बन रहा है। स्थाई लाइसेंस को टेस्ट देना अनिवार्य है।
ट्रांसपोर्टर्स से नहीं मिले परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री दयाशंकर से सर्किट हाउस में मिलने बरेली के कुछ ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी पहुंचे। किसी ने इससे पहले ही मंत्री को बता दिया था कि यहां कुछ यूनियन के लोग परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर दलाली और ओवरलोडिंग का काम करते हैं। मंत्री ने ट्रांसपोर्ट यूनियन के नेताओं से मिलने से मना कर दिया। यहां से वह पूर्व महापौर कुंवर सुभाष पटेल के आवास गए।
ओवरलोडिंग कराने वाले ट्रांसपोर्टर पर करें कार्रवाई
भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह रिंकू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, हर्षवर्धन आर्या, बंटी ठाकुर, राहुल गुप्ता आदि सर्किट पहुंचे। वहां परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। मंत्री ने जनता की समस्याओं को प्रमुखता से निस्तारित कराने को कहा। इस बीच बरेली में ओवरलोडिंग की शिकायत हुई। तब मंत्री ने कहा, यह सब ट्रांसपोर्टर्स ही कराते हैं। तत्काल कार्रवाई की जाए, जिससे सड़कें सुरक्षित रहें।
खस्ता हाल रोजवेज बसें नहीं चलेंगी
मंत्री दयाशंकर ने रोडवेज बसों के बारे में जानकारी ली। कहा, जो बसें अधिक पुरानी हो चुकी हैं। उनका संचालन न किया जाए। खस्ता हाल बसों का संचालन बंद किया जाए। रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजे, जिससे नई बसों की मंजूरी मिले। त्योहारी सीजन है, जनता को बेहतर सुविधा दी जाए। हर रूट पर बसों का संचालन हो।
Leave a Reply