
शिक्षा संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के पॉलीटेक्निक संस्थान में जय भारत मारूती (जेबीएम) कंपनी की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 100 से अधिक छात्रों ने अपना भविष्य आजमाया। इमसें 48 छात्रों को नौकरी का अवसर पर मिला।
कैंपस प्लेसमेंट के दौरान छात्रों के चयन हेतु कंपनी द्वारा ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से कंपनी पदाधिकारियों ने छात्रों के तकनीकी कौशल, रीजनिंग, एबिलिटी, करंट अफेयर्स आदि संबंधित ज्ञान को परखा।
ऑनलाइन परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों के लिए साक्षात्कार का आयोजन हुआ। साक्षात्कार में 48 छात्रों ने विश्वविद्यालय द्वारा मिल रही उत्कृष्ट शिक्षा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की।
डीन रिसोर्स प्लानिंग एंड जनरेशन प्रो. दिवाकर भारद्वाज ने कि जेबीएम कंपनी के कार्य क्षेत्र पर प्रकाश डाला। जेबीएम चयनित छात्र अरसल आलम ने बताया कि विश्वविद्यालय के पॉलीटेक्निक संस्थान द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट शिक्षा के माध्यम से यह मुकाम हासिल हो सका है। संस्थान के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार शर्मा ने कहा कि जानी-मानी कंपनी में छात्रों का चयन विश्वविद्यालय प्रबंधन के लिए गौरव का विषय है।
Leave a Reply