6 करोड़ रुपये में बिका ‘टाइटैनिक’ का यादगार दरवाजा, तो फिर छिड़ी 25 साल पुरानी बहस

TITANIC - Unit stills for Sky Store promotion

‘टाइटैनिक’ जितनी रोमांटिक कहने थी, उसका क्लाइमेक्स उतना ही ट्रैजिक था. इस सीन में जैक का किरदार, अपनी प्रेमिका रोज को बर्फीले पानी के बीच लकड़ी के एक  दरवाजे जैसी चीज पर लिटाकर उसकी जान बचा लेता है. अब इस दरवाजे की नीलामी हुई है और एक पुरानी बहस जिंदा हो गई है.

 

सिनेमा में जब भी लव स्टोरीज की बात आती है, ‘टाइटैनिक’ का नाम लोगों को अपने आप याद आ जाता है. दुनिया के सबसे बड़े फिल्म डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले ज… जेम्स कैमरून की ये फिल्म दुनिया की सबसे आइकॉनिक लव स्टोरीज में से एक है. केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकैप्रियो के निभाए किरदार, जैक और रोज आज भी लोगों .की याददाश्त में उतने ही ताजा हैं, जितने 1997 में थे.

 

सिनेमा की ग्रेटेस्ट लव स्टोरीज में शामिल ‘टाइटैनिक’ जितनी रोमांटिक कहानी लेकर आई थी. इसका अंत भी उतना ही ट्रैजिक था. दुनिया का सबसे बड़ा शिप डूबने के बाद, उसमें सवार दो प्रेमी पानी में डूब रहे हैं. जैक अपनी प्रेमिका को बचाने की हर कोशिश कर रहा है और समंदर के पानी पर तैर रहे लकड़ी के एक ‘दरवाजे’ पर  चढ़ा देता है.

 

रोज बच जाती है और बर्फीले पानी में गले तक डूबा जैक कुछ घंटे बाद दुनिया से विदा ले लेता है. इस ट्रैजिक रोमांस का हिस्सा बना लकड़ी का वो ‘दरवाजा’ अब नीलाम हो चुका है और इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

 

‘टाइटैनिक’ में रोज की जान बचाने वाले जिस प्रॉप को लोग अक्सर दरवाजा समझते हैं, वो असल में बालसा की लकड़ी का एक पैनल था जो फिल्म में शिप की फर्स्ट क्लास लाउन्ज की एंट्रेंस का हिस्सा था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में इस पैनल को नीलाम किया गया और ‘टाइटैनिक’ के सुपरफैन ने इसे 718,750 मिलियन डॉलर यानी करीब 6 करोड़ रुपये में खरीदा है.नीलामी की लिस्टिंग में इसकी जो डिटेल बताई गई, वो कहती है कि फिल्म में दिखा लकड़ी का ये पैनल, रियल टाइटैनिक के मलबे में मिले सही-सलामत टुकड़ों में से एक  पर बेस्ड था. ‘टाइटैनिक’ फिल्म के इस प्रॉप की नीलामी के साथ ही फैन्स में 25 साल से भी ज्यादा पुरानी एक बहस फिर से शुरू होने लगी है

‘टाइटैनिक’ से जुड़ी ये बहस है बहुत पुरानी

जेम्स कैमरून की फिल्म ने लोगों के दिल पर बहुत तगड़ा असर किया था. लियोनार्डो का निभाया जैक का किरदार इतना शानदार था कि लोगों को फिल्म के अंत में उसकी मौत बर्दाश्त ही नहीं होती थी. 27 साल पहले जब फिल्म रिलीज हुई, तो इसे देखकर बाहर निकलने के साथ ही कई दर्शकों ने एक सवाल उठाना शुरू कर दिया- अगर लकड़ी के उस ‘दरवाजे’ पर अगर रोज थोड़ा सरक जाती, तो जैक भी एडजस्ट होकर बच सकता था.

टाइटैनिक’ के इस प्रॉप की नीलामी की खबरों पर रियेक्ट करते हुए एक एक्स (पहले ट्विटर) यूजर ने लिखा, ‘क्या इसका नया मालिक ट्राई करके बताएगा कि इसपर दो लोग… आ सकते हैं या नहीं?’ वहीं एक और यूजर ने फिल्म से रोज के किरदार को मिमिक करते हुए लिखा, ‘मेरे दरवाजे को हाथ मत लगाना जैक, वो 6 करोड़ का है.’

अगर आपने भी टाइटैनिक देखी है, तो यकीनन आपके दिमाग में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि क्या लकड़ी का वो फट्टा जैक और रोज दोनों को बचा सकता था?

जब जेम्स कैमरून ने खोजा ‘ऐतिहासिक डिबेट’ का जवाब

जैक-रोज और लकड़ी के पटरे की ये बहस ‘टाइटैनिक’ फैन्स को इतना उलझा चुकी थी कि कुछ साल पहले डायरेक्टर  जेम्स कैमरून ने बाकायदा एक्स्परिमेंट करके इस पहेली का जवाब खोजा कि जैक बच सकता था या नहीं?

द गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स कैमरून ने बताया, ‘हमने दो स्टंट परफॉर्मर्स को लिया जिनका बॉडी मास केट और लियो (फिल्म के लीड एक्टर्स) के बराबर था. हमने उनके शरीर के अंदर और ऊपर सेंसर लगाए और उन्हें बर्फीले पानी में उतार दिया. हमने अलग-अलग मेथड लगाकर ट्राई किया कि क्या वो दोनों बच सकते … और जवाब ये रहा- कोई तरीका ऐसा नहीं है कि वो दोनों बच पाते. दोनों में से एक ही बच सकता था.’ जेम्स ने भले अपनी तरफ से फैन्स को ‘टाइटैनिक’ डिबेट का हल दे… दिया हो, मगर फिल्म के लिए लोगों का प्यार देखते हुए ये मुश्किल ही लगता है कि सब उनके इस जवाब को स्वीकार कर पाएंगे.

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*