20 रुपए की चाय का सर्विस टैक्स 50 रुपए। अगर आप भोपाल से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में सफर करते हैं तो आपको 20 रुपए की चाय के बदले में 70 रुपए चुकाने पड़ने। एक पैसेंजर ने इसका बिल सोशल मीडिया में शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस बिल के शेयर होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, दिल्ली से भोपाल तक ट्रेवल करने वाले मनोज कुमार ने चाय के बिल को अपने सोशल मीडिया एकाउंट में शेयर किया है। बिल शेयर करते हुए मनोज ने लिखा- 20 रुपए की चाय पर 50 रुपए का GST। ये है ना कमाल की लूट। हालांकि उन्होंने कहा कि इन शिकायतों पर विभाग के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जाता है।
सोशल मीडिया में शताब्दी एक्सप्रेस का बिल वायरल होने के बाद अब यूजर्स कई तरह के कमेंट करते हुए इसे शेयर कर रहे हैं। इस यूजर्स ने इस बिल पर कमेंट करते हुए कहा कि अभी तक देश का इतिहास बदला था अब देश की अर्थव्यवस्था बदल रही हैं। वहीं, एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा- अरे दीपक जी टाइ लगाकर अनपढ़ वैसी बातें कर रहे हो सर्विस चार्ज लिया है ना कि सर्विस टैक्स है। एक दूसरे यूजर्स ने कहा- चाय बना के थर्मस में लाएंगे।
सोशल मीडिया में इस वायरल बिल पर रेलवे के द्वारा सफाई दी गई है। रेलवे ने कहा- अगर शताब्दी एक्सप्रेस में कोई यात्रा टिकट बुक करते समय मील ऑर्डर करता है तो उससे सर्विस चार्ज नहीं लिया जाता है लेकिन यात्रा के दौरान उससे 50 रुपए सर्विस चार्च के लिए जाते हैं। जो कि 2018 से लागू है।
राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस को प्रीमियम ट्रेन माना जाता है। पैसेंजर को इसमें अपनी टिकट के साथ ही खाना बुक करने का भी ऑप्शन मिलता है। पहले टिकट के साथ खाने का ऑर्डर देना अनिवार्य था लेकिन अप इसे पैसेंजर के ऊपर छोड़ दिया गया है। यात्रियों के केवल टिकट के पैसे लिए जाते हैं ना कि खाना के।
Leave a Reply