‘नागिन’ को मौत के घाट उतारकर जमीन में दफन किए गए 80 अंडे !

मुजफ्फरनगर। आबाद नाम के युवक के घर मादा सांप निकलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया। ग्रामीणों ने उस नागिन की मौके पर ही हत्या कर दी। आबाद के घर में पड़ताल की गई तो वहां से 80 अंडे भी बरामद हुए। ग्रामीणों में दहशत बढ़ी और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। वायरल वीडियो में बाल्टी में नागिन पड़ी दिखाई दी और उसके आसपास 80 अंडे पड़े हुए थे।

चारथालपुर थाना इलाके के रौनी हाजीपुर गांव से सामने आई इस घटना के बाद वन विभाग एक्शन में जुट गया है। वन विभाग ने नागिन की हत्या और 80 अंडे को जमीन में दफनाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस पूरी घटना का वीडियो भी ग्रामीणों के द्वारा बना लिया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद ही वन विभाग हरकत में आया। मामले में आबाद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी के खिलाफ वन्य जीव अपराध की धारा 9 के अंतर्गत हंटिंग और 51 में वन विभाग ने केस दर्ज करवाया है। वन विभाग के अनुसार जिस मादा सांप (नागिन) को मारा गया वह धामन सांप था। उसे रेट स्नेक बोला जाता है और धामन सांप ‘शेड्यूल टू’ में आता है और उसी के तहत यह अपराध बनता है। लिहाजा आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

वहीं मामले में मुजफ्फरनगर के वन अधिकारी किशोर भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर से मादा सांप के मारे जाने और अंडों को दफन करने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद मामले में एक्शन लिया गया है। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत भी देखी जा रही है। उनका कहना है कि जिस तरह से नागिन को मारा गया है उसके बाद नाग बदला लेने के लिए जरूर आएगा। वह किसे नुकसान पहुंचाएगा इसी आशंका में ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*