जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार की सबसे बड़ी फ्री स्मार्ट फोन देने वाली योजना के चक्कर में एक व्यक्ति को 80 हजार रुपये का चूना लग गया। सात हजार का फ्री स्कीम और डाटा कनेक्शन लेने गए व्यक्ति की बाइक की किसी ने पार कर दी। वह पत्नी को सरकार की ओर से मिल रहा फ्री फोन दिलाने के लिए साथ लेकर गया था। शिकायत पर वैशाली नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
राजस्थान सरकार प्रदेश भर में महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन बांट रही है। सरकार ने अब तक करीब चालीस लाख से भी ज्यादा फोन फ्री में बांट दिए हैं। अभी भी करीब अस्सी लाख फोन बांटने हैं जिनकी प्रक्रिया चल रही है। शहरों में कैंप लगाए जा रहे हैं और महिलाओं को फोन बांटे जा रहे हैं। इसी फोन के बारे में जानकारी करने के लिए जयपुर के सोड़ाला इलाके में रहने वाला पूनमचंद्र (50) पत्नी संग वैशाली नगर इलाके में गया था।
वैशाली नगर इलाके में आम्रपाली सर्किल के नजदीक फोन मिलने के बारे में जानकारी मिली थी। वहां जाकर पता चला कि फोन के लिए जो जरूरी दस्तावेज चाहिए वह पूनम चंद्र के पास नहीं हैं। ऐसे में करीब दस पंद्रह मिनट पूछताछ के बाद जब उसे बताया गया कि उसे फोन नहीं मिलेगा तो वह वापस लौट गया। वापस आकर देखा तो बाइक भी चोरी हो चुकी थी। उसने काफी देर तलाश की लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला। पूनमचंद ने बताया कि बाइक करीब अस्सी हजार रुपए की थी। अब उसने बाइक चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों को तलाशने का प्रयास कर रही है।
Leave a Reply