उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में बीते तीन जून को भड़की हिंसा के बाद उपद्रवियों को पकड़ने में लगी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन जून को उपद्रव के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने हयात के फंडिंग हाजी वसी को क्राइम ब्रांच लखनऊ से गिरफ्तार किया है। कानपुर हिंसा मामले में आरोपी बिल्डर हाजी वसी पर मुख्य फाइनेन्सर होने का आरोप है। पुलिस ने दो दिन पहले ही उसके बेटे अब्दलु रहमान को हिंसा में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
कानपुर हिंसा के लिए क्राउडफंडिंग का आरोपी वसी इस मामले में नाम सामने आने के बाद से फरार था। एक महीने के बाद पुलिस को सफलता मिली है। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने वसी के बेटे अब्दुल रहमान को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद हिरासत में ले लिया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एसआईटी ने वसी के बेटे अब्दुल रहमान को अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कानपुर हिंसा में क्राउड फंडिंग करने वाले बिल्डर हाजी वसी को गिरफ्तारी के लिए रहमान पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा था। उसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई है।
रहमान की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने कई राज खोले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी है। जानकारी के अनुसार रहमान ही वसी के सारे बैंक अकाउंट, प्रॉपर्टी और कारोबार की देखरेख करता है। दूसरी ओर कानपुर हिंसा में क्राउड फंडिंग करने वाले अन्य आरोपी बिरयानी दुकान के मालिक मुख्तार बाबा के परिवार के लोगों पर एसआईटी टीम लगातार शिकंजा कस रही है। तो वहीं जेल में बंद मुख्तार बाबा की बेटी की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही है। बेटी को पकड़ने के लिए पुलिस ससुरालीजनों समेत अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
Leave a Reply