डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म से कमबैक कर रही ऐश्वर्या राय, आज उसका टीजर लॉन्च

डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 इन दिनों खासी सुर्खियों में है। फिल्म से जुड़े स्टार्स के लुक भी इन दिनों रिवील किए जा रहे है। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक सामने आया था। बता दें कि इस फिल्म से ऐश्वर्या राय कमबैक कर रही है। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में नजर आई थी। इसी बीच खबर है कि बहू ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म का टीजर आज यानी 8 जुलाई को ससुर अमिताभ बच्चन शाम 6 बजे डिजिटली लॉन्च करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को 500 करोड़ के बजट में बताया गया है, जो इसी साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिल्म को लायका प्रोडक्शन ने मद्रास टॉकीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 से हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन लुक रिवील किया गया था। बता दें कि फिल्म वे रानी नंदिनी का किरदार निभाती नजर आएगी। जैसे ही उनकी लुक रिवील हुआ, वैसे ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ऐश्वर्या राय का लुक फैन्स को काफी पसंद आया था और सभी ने कमेंट्स के साथ उनकी तारीफ की थी। खबर हैं कि वे फिल्म डबल रोल यानी मां-बेटी का किरदार निभा रही है। हालांकि, इसको लेकर ऑफिशियली कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि फिल्म में एक से बढ़कर एक साउथ स्टार्स नजर आएंगे।

मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन को दो पार्ट में बनाया गया है। पहला पार्ट 30 सितंबर को रिलीज होगा। इस फिल्म को हिंदी के साथ ही मलयामल, कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में भी वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। दूसरा पार्ट कब आएगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जो 1955 में आई कल्कि कृष्णामूर्ति की बुक पोन्नियिन सेलवन पर आधारित है। इसे देश की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मों में से एक माना जा रहा है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*