दुनियाभर में विशेषज्ञ अब इस बात को लेकर आशंकित हैं कि अव वह दिन दूर नहीं, जब रियल लाइफ में ब्लैक मिरर आ जाएगा। कुछ समय पहले जब एक अमरीकी कंपनी ने बोस्टन में आयोजित एक रोबोट को लाइट मशीनगन के जरिए फायरिंग करते दिखाया था, तब लोग इसे हैरत से देख रहे थे। करीब पांच लंबे और 190 पाउंड वजनी इस इंसान जैसे दिखने वाले ह्यूमनाइड रोबोट को एटलस नाम दिया गया है। तब प्रदर्शनी में यह दिखाया गया कि वह तमाम बाधाओं को पार सकता है, लंबी-लंबी छलांगे लगा सकता है और हर वह काम कर सकता है, जो शायद एक सैनिक भी नहीं कर पाए।
All the people who laughed off the “worrywarts” years ago for freaking out about the Funny Dancing Robot Dogs ™ should be forced to watch this video once a day for the remainder of the year. pic.twitter.com/WBIrlGah3w
— Sean Chiplock (@sonicmega) July 20, 2022
बहरहाल, अब रोबोट सैनिकों के इस क्रम में रूस से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ते की आकृति वाले रोबोट की पीठ पर मशीनगन फिट है। वह आगे-पीछे, दाएं-बाएं हर दिशा में बड़ा चौकन्ना होकर लक्ष्य को केंद्रित करते हुए फायरिंग कर रहा है। इसके डिजाइन ने सोशल मीडिया पर तब ध्यान खींचा था, जब इसे पहली बार पेश किया गया। तब कोई नहीं जानता था कि इसका इस्तेमाल किस रूप में होने वाला है। क्योंकि प्रदर्शनी में उस समय जब इस सामने लाया गया तो यह डांस कर रहा था और लोगों ने समझा यह महज एक खिलौना टाइप डांसिंग डॉग बनकर रह जाएगा।
बहरहाल, अब जो इसका वीडियो सामने आया है इसमें देखा जा सकता है कि रोबो डॉग की पीठ पर मशीनगन फिट किया गया है और वह किसी ऊंची बर्फीली जगह पर दिए हुए टारगेट पर फायरिंग कर रहा है। इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए यूजर ने एक चेतावनीभरा कैप्शन लिखा, कुछ समय पहले तक फनी डांसिंग रोबोट डॉग को अलग-अलग तरीके से नाचते हुए देखकर मस्ती करने और हंसने वालों को अब इसका यह रूप देखकर आक्रोशित होना चाहिए।
Leave a Reply