शादियों का सीजन अब खत्म हो चुका है, मगर फिर भी कहीं-कहीं कुछ लोग शादी करते दिख जा रहे हैं। खासकर मुस्लिम समुदाय की शादियां इस समय हो रही हैं। हालांकि, शादी चाहे जिसकी भी हो, बारात में नाचना तो बनता है और यह तमाम रस्मों की तरह शादी की अनिवार्य परंपरा बनती जा रही है। ज्यादातर भारतीय शादियों में लोग घंटों नाचते हैं और दिल खोलकर खुशी मनाते हैं।
UP : हमीरपुर में बारात में घोड़ा हुआ बेकाबू, डांस कर रहे बारातियों को रौंदते हुए भागा, 12 घायल #Hamirpur #UttarPradesh #horse #wedding #Incident #InjuryAlert pic.twitter.com/GnNJyXJ2Gh
— sachikalamnews (ਸੱਚੀ ਕਲਮ) (@sachikalam1) July 25, 2022
हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक शादी के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बारातियों के झूमने-नाचने के दौरान डीजे पर बजा तेज गाना घोड़े को पसंद नहीं आया। पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि इस गाने के बजते ही बारात में आए एक घोड़े ने बारातियों को लात मारनी शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है और घटना बीते सोमवार को हुई। बताया जा रहा है कि डीजे पर गाना बज रहा था और बाराती नाचने लगे। तेज आवाज से शायद घोड़ा भड़क गया और नियंत्रण से बाहर हो गया। इसके बाद वह भीड़ में घुस गया और लातें मारनी शुरू कर दीं। इस घटना में करीब 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। 23 सेकेंड का यह वीडियो क्लिप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है बारात में डीजे पर तेरे इश्क में नाचेंगे गाना बज रहा है। बाराती इसकी धुन पर झूम रहे हैं, तभी एक किनारे पर खड़ा घोड़ा आगे आता है भीड़ में जाकर बारातियों पर लातें बरसाना शुरू कर देता है। इसके बाद भीड़ में भगदड़ मच जाती है और लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। घोड़ा सड़क किनारे खड़ी कुछ बाइक और स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर देता है। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, गंभीर रूप से कोई घायल नहीं हुआ। इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
Leave a Reply