खेल संवाददाता
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय से दो टीम टेक निन्जा और टीम मिशन कलाम ने शिक्षा मंत्रालय इनोवेशन सेल के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2022 (एसआईएच-2022 सॉफ्टवेयर संस्करण) के ग्रैंड फिनाले के अपने-अपने नोडल केंद्रों पर एक लाख रुपये का पहला पुरस्कार जीता।
एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय द्वारा 2017 में शुरू किया गया स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) ने पूरे भारत में तकनीकी संस्थानों के छात्रों के बीच अपार लोकप्रियता हासिल की है। इस वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2022 में 20 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया है, जिसमें जीएलए विश्वविद्यालय के छात्रों की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसआईएच-2022 के ग्रैंड फिनाले के 75 नोडल केंद्रों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतिम टीम के साथ बातचीत की। जीएलए विश्वविद्यालय से दो टीमें टेक निन्जास और मिशन कलाम एसआईएच-2022 के ग्रैंड फिनाले में एक-एक लाख रुपये का पहला पुरस्कार जीता। टीम टेक निन्जा कम्प्यूटर साइंस पॉलीटेक्निक डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के छात्र थे, जिसमें टीम लीडर प्रियांशु अग्रवाल और अन्य सदस्य अमन राज सिंह, आदित्य सिंह, अर्पिता करनार, आदर्श शर्मा, ओमेंद्र सिंह शामिल थे।
टीम टेक निन्जा को जीएलए यूनिवर्सिटी पॉलीटेक्निक के लेक्चरर ललित कुमार ने मेंटरिंग दी थी। टीम मिशन कलाम का मार्गदर्शन सीएसईडी के मास्टर टेकृनर डॉ. राम मनोहर निसर्ग ने किया। टीबीआई एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार और सीनियर इनोवेशन मैनेजर रविकुमार तिवारी ने भी राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि के लिए दोनों टीमों और उनके मेंटर्स को बधाई दी।
Leave a Reply