वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, बरसाना (मथुरा)। आगरा जोन के आईजी ने गुरुवार को राधाष्टमी मेले की व्यवस्था को परखा। आईजी नचिकेत झा ने एसएसपी व एसपी से कहा कि राधाष्टमी मेला के दौरान यदि कोई गड़बड़ी या हादसा हुआ तो इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों व सीओ की जवाबदेही सुनिश्चित की जाय। निरीक्षण के दौरान वे राधारानी मंदिर, पार्किंग स्थल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे। इनमें कुछ सुधार के भी आदेश दिए।
बतादें कि 3 व 4 सितम्बर को बरसाना आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो लोगों की मौत के बाद शासन-प्रशासन के लिए राधाष्टमी मेले को सकुशल सम्पन्न कराने की चुनौती बन गया है। पिछली बार राधाष्टमी मेले में की गई तैयारियों में कुछ परिवर्तन करते हुए कुछ नई व्यवस्था की गई हैं। आईजी नचिकेत झा के साथ एसएसपी अभिषेक यादव ने भीड़ का दबाब कर करने के लिए बनाए गए पार्किंग स्थलों बैरियरों एवं मंदिर परिसर, सुदामा चौक का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया।
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए की गई बेरिकेडिंग व कंट्रोल रूम से आईजी सन्तुष्ट नजर आए। उनको पार्किंग स्थलों में कुछ छोटी कमी नजर आने पर कुछ सुझाव भी दिये। मंदिर के निरीक्षण के दौरान आईजी ने राधारानी के दर्शन किए। सेवायत मोनू शर्मा ने आईजी को राधारानी की प्रसादी चुनरी उढ़ाई व प्रसाद दिया। आईजी ने थाने पहुंचकर मुआयना किया। भीड़ का दबाब बढ़ने की सूरत में भीड़ को डायवर्ट करने के लिए वैकल्पित रूट की व्यवस्था की जाए।
बरसाना। राधाष्टमी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए राधारानी मंदिर जाने के सभी रास्तों से जाना श्रद्धालुओं के लिए मुनासिब नहीं होगा। इसके लिए पुलिस ने मंदिर जाने के सभी रास्तांे को वन-वे कर दिया है। रास्तों में जाम की स्थिति से निपटने के लिए गोवर्धन रोड, छाता रोड व कोसी रोड पर वैकल्पिक मार्ग का भी इंतजाम किया गया है।
Leave a Reply