बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिन की भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंची हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह व्यापार, ऊर्जा, नदियों के जल बंटवारे और रोहिंग्या समेत कई मुद्दों पर बात करेंगी। वह नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा कर रहीं हैं।
शेख हसीना बिमन बांग्लादेश एयरलाइंस के VVIP चार्टेड फ्लाइट से दिल्ली आईं हैं। विमान ने सोमवार सुबह 10:17 बजे ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट ढाका से उड़ान भरी और दोपहर 12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी। 2021 में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के 50वें वर्ष पूरे होने के बाद शेख हसीना की यह पहली भारत यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में बांग्लादेश की यात्रा की थी। वह बांग्लादेश की स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने और शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती के अवसर पर बांग्लादेश गए थे।
शेख हसीना मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी और भारतीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडलों और राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करेंगी। वह अपनी यात्रा के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नमाज अदा करेंगी। इससे पहले वह 2010 और 2017 में भी अजमेर शरीफ गईं थीं।
शेख हसीना के साथ कई मंत्रियों, सलाहकारों, सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आया है। वह बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की बैठक को संबोधित करेंगी।
शेख हसीना की यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच साझा नदियों के जल बंटवारे, बिजली और ऊर्जा सहयोग, सीमा प्रबंधन और रक्षा, रेलवे और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर केंद्रित कई समझौतों और एमओयू पर साइन होने की संभावना है।
Leave a Reply