ब्रज की संस्कृति एवं कला का उत्सव ब्रज हेरिटेज फेस्ट: चंचलापति

  • स्पर्धा में नौ हजार विद्यर्थियों ने लिया भाग
वृन्दावन। चंद्रोदय मंदिर में ब्रज हेरिटेज फेस्ट के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस 20 दिवसीय उत्सव में, मथुरा जनपद के 35 विद्यालयों के 9,000 विद्याथिंर्यों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। ब्रज हेरिटेज फेस्ट-2022 के पुरस्कार वितरण समारोह में राजीव इंटरनेशनल विद्यालय ने पूरे फेस्ट में अधिकतम पुरस्कार जीतकर द रोलिंग ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं एलीट न्यू जेनरेशन इंटरनेशनल विद्यालय के 1300 छात्रों ने स्पर्धा में भाग लेकर अधिकतम संख्या में भागीदारी की ट्रॉफी अपने नाम कर, स्पर्धा के सेकेंड रनर अप बने। रियल पब्लिक विद्यालय को सबसे उत्साही विद्यालय की ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका विष्णुप्रिया दासी ने बताया कि विभिन्न स्पर्धा के विजेता 1033 छात्रों को पुरस्कार वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की अनन्या शर्मा ने लैपटॉप, ललिता अग्रवाल ने टैबलेट, एंजेल खंडेलवाल ने किंडल, गौर चरण बिस्वास ने साईकिल पुरस्कार स्वरूप प्राप्त किया है। अन्य विजेता विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच, स्कूल बैकपैक, कलरिंग किट आदि प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए चंद्रोदय मंदिर के अध्यक्ष चंचलापति दास ने कहा कि यह उत्सव ब्रज की कला एवं संस्कृति को नया आयाम प्रदान करेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*