केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। अमित शाह मुंबई दौरे गए थे। इस दौरान एक संदिग्ध शख्स उनके आस-पास घंटों मंडराता रहा, लेकिन गृह मंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक नहीं लगी।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी को उस शख्स पर शक हुआ। अधिकारी ने उससे नाम और पहचान पूछा तो संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को आंध्र प्रदेश के एक सांसद का पीए हेमंत पवार बताया। अधिकारी उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो पुलिस अधिकारियों को सूचना दी।
गृह मंत्री की सुरक्षा में चूक की खबर मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और तीन घंटे के अंदर पवार का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अमित शाह के आसपास मंडराने के दौरान उसने MHA लिखा रिबन पहना हुआ था, जिसके चलते पुलिस को उसपर शक नहीं हुआ था। वह सोमवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर अमित शाह और अन्य नेताओं के पास घूम रहा था।
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद पवार को गिरिगांव कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस पवार से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पवार की मंशा क्या थी? वह क्यों गृह मंत्री के आसपास मंडरा रहा था?
पुलिस के अनुसार हेमंत पवार आंध्र प्रदेश के एक सांसद का पीए है। वह रसूख दिखाने की कोशिश में गृह मंत्री के आसपास घूम रहा था। पवार किसी व्यक्ति को यह दिखाने की कोशिश कर रहा था कि उसकी पहुंच बड़े नेताओं तक है। पुलिस को उसके पास से सांसद का पास मिला है। उसने हाथ में गृह मंत्रालय का बैंड पहन रखा था। उसे यह बैंड पहनने की इजाजत नहीं थी। इसके चलते पवार को सजा हो सकती है।
Leave a Reply