Flipkart का नया फीचर : होटल बुकिंग सुविधा शुरू की, जाने शानदार ऑफर

Flipkart's Hotel booking

त्योहारी सीजन से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने होटल बुकिंग के क्षेत्र में कदम रखा है। आपको बता दें कि एक साल पहले फ्लिपकार्ट ने ट्रैवल एग्रीगेटर कंपनी क्लियरट्रिप का अधिग्रहण किया था। कंपनी ने कहा है कि उसके नए होटल बुकिंग फीचर (Flipkart Hotels) से ग्राहकों को 3 लाख डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय होटलों में रूम बुक करने का विकल्प मिलेगा.

कंपनी ने कहा कि यह फीचर ऐड-ऑन बेनिफिट्स के साथ आ रहा है। आम जनता के लिए यात्रा को सुलभ बनाने के लिए इसमें एक शानदार यात्रा और बुकिंग नीति और आसान ईएमआई विकल्प हैं। कंपनी के मुताबिक इस क्षेत्र में क्लियरट्रिप की विशेषज्ञता से फ्लिपकार्ट होटल्स को फायदा होगा।

फ्लिपकार्ट होटल कहां खोजें

यह सुविधा आपको फ्लिपकार्ट ऐप पर ही मिल जाएगी। कंपनी ने कहा है कि पर्यटक बिना किसी परेशानी के इस प्लेटफॉर्म पर बुकिंग कर सकेंगे और मैसेजिंग एप के जरिए उनसे लगातार संपर्क किया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक इस प्लेटफॉर्म पर थर्ड पार्टी ऑफर्स का भी लाभ उठा सकेंगे। कंपनी इसके लिए एक डेडिकेटेड कस्टमर केयर सेंटर भी खोलेगी, जहां फ्लिपकार्ट के होटलों की बुकिंग से जुड़े मामलों में लोगों की मदद की जाएगी।

कंपनी ने कहा है कि 2022 हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन साल रहा है और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी मांग बढ़ी है। लोगों के लिए काम करना, लंबे समय तक यात्रा करना, नई दुनिया की यात्रा करना और छुट्टियों के किराये करना आम बात हो गई है। इन सभी फैक्टर्स से ट्रैवल इंडस्ट्री को काफी सपोर्ट मिल रहा है। कंपनी ने कहा है कि अगली फेस्टिव तिमाही ट्रैवल सेक्टर के लिए शानदार रहने वाली है। हालांकि, इस साल महंगाई की वजह से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री में गिरावट की आशंका जताई जा रही है। कंपनी का कहना है कि इसमें सालाना आधार पर 15-20 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 25-30 फीसदी थी।

फ्लिपकार्ट के बारे में

इस कंपनी की शुरुआत 2007 में सचिन और बिन्नी बंसल ने की थी। इसका मुख्यालय कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में है। इसकी सहायक कंपनियां हैं Myntra, Cleartrip, PhonePe, eKart और Mallers। फिलहाल इस कंपनी के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति हैं, जो 2017 से इस पर बैठे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*