दर्दनाक हादसाः एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत

गुरूवार को देर रात को राजस्थान के नागौर जिले में एक भीषण दर्दनाक हादसा हो गया था इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हैं। घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसा देर रात को जिले के सुरपालिया थाना इलाके में हुआ है। मरने वालों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक किशोर शामिल है। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। देर रात पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने जैसे तैसे घायलों को अस्पताल पहुंचाया और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दी। घायलों को नागौर और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सुरपालिया पुलिस ने बताया कि सीकर के रींगस जिले में रहने वाले एक ही परिवार के लोग कू्रूजर जीप में सवार थे। चालक समेत पंद्रह लोग जीप में थे जो जैसलमेर में बाबा रामदेव के दर्शन कर लौटे थे और सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे। उसके बाद खाटू श्याम जी के दर्शन कर घर लौटने का कार्यक्रम था। लेकिन उससे पहले हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित बुरडीफाटा के नजदीक यह हादसा हुआ। वहां पर हाइवे पर डिवाईडर नहीं था। देर रात एक ट्रक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया और सामने से आ रही जीप को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि जीप के अगले हिस्से का हिस्सा जीप में आगे बैठी सवारियों में जा घुसा। उनकी हड्डियां टुकडे़-टुकडे़ हो गए। हादसे में जीप में सवार फूलचंद, रोहिताश, कौशल्या, हेमराज व रुकमा की मौके पर ही मौत हो गई।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*