
कोसीकलां। आज सायं पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी भागने लगा किंतु पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुखबिर की सूचना पर इलाका पुलिस ने नंदगांव रोड पर स्विफ्ट गाड़ी से आ रहे बदमाशों को घेराबंदी की। गाड़ी को रोकने का संकेत दिया किंतु बदमाशों ने पुलिस को निशाना बनाया।जवाब में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस की गोली एक बदमाश को लगी, वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल बदमाश को पकड़ लिया तो उसका दूसरा साथी भागा पर पुलिस ने उसे पक़ड़ लिया। घायल बदमाश का नाम जैकम बताया गया। समाचार लिखे जाने के समय तक पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply