
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने पत्नी से विवाद होने के बाद खौफनक कदम उठा लिया। युवक ने बीच सड़क में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटना का कारण पति-पत्नी का विवाद बताया जा रहा है। युवक को आग से गिरा देख आसपास के लोग उसकी ओर दौड़ पड़े। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। जिसके बाद परिजन गंभीर हालत में युवक को अस्पताल लेकर गए। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। यह घटना फिरोजाबाद के जसराना क्षेत्र की है।
जसराना क्षेत्र के पचवा रोड मोहल्ला शीशपुरी में रहने वाले मुन्नेश का उसकी पत्नी सपना से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। विवाद से गुस्साए मुन्नेश ने किसी को घटना की भनक भी नहीं लगने दी। उसे बीड़ी पीने के लिए घर से माचिस मांगी। लेकिन घरवालों ने उसे माचिस नहीं दी। जिसके बाद उसने अपने पड़ोसी से माचिस लेकर खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग लगने के बाद मुन्नेश चीखने लगा और इधर-उधर भागने लगा। वहीं युवक को आग से घिरा देख वहां हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
जब तक लोगों ने आग बुझाई तब तक मुन्नेश काफी हद तक झुलस गया था। इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर फौरन शिकोहाबाद अस्पताल भागे। जहां पर युवक की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं मुन्नेश के भाई संजीव और उसकी पत्नी गुंजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी से विवाद होने के बाद उसने खुद पर पेट्रोल डाल लिया था। इसके बाद वह घरवालों से माचिस मांग रहा था। घरवालों द्वारा माचिस नहीं देने पर वह पड़ोसी के घर माचिस लेने पहुंच गया। जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।
Leave a Reply