उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक 14 साल के लड़के की निर्ममता से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद शव को बोरे में भरकर उसमें 20 ईंटे बांध दिए और शव को गंगा बैराज के पास तालाब में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी की निशानदेही पर गुरूवार सुबह 4 बजे मृतक का शव बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक 14 साल का लड़का आरोपी की बेटी का प्रेमी है। यह घटना ग्वालटोली थाना क्षेत्र के रामपुर लोधवाखेड़ा गांव की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 2 दिनों से सौरभ घर से लापता था। उसके पिता बबलू किसान हैं। बबलू ने बताया कि उनका बेटा सौरभ मंगलवार को अपने दोस्त कौशल, राकेश और सनी के साथ मुंडन संस्कार में शामिल होने उन्नाव गया था। तभी रात में घर लौटते समय नत्थापुरवा के पास गांव के ऊदन और उसके बेटे सोनू ने सौरभ को घेर लिया। खुद को घिरा देख चारों भागने लगे। जिसके बाद ऊदन और सोनू ने उन पर लोहे की रॉड फेंक कर मारी तो सौरभ वहीं गिर पड़ा और उके तीनों दोस्त अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकले। मृतक के पिता के अनुसार, तीनों ने घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी।
जिसके बाद बबलू ने ग्वालटोली थाने में मामले में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामले पर एक्शन न लेते हुए उन्हें टरका दिया। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत कमिश्नर से की। जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई। सौरभ के परिजनों ने ऊदन और सोनू समेत 4 लोगों पर जानलेवा हमले और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने जब एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो पता चला कि किशोर आरोपी की बेटी से मिलने गया था। इस दौरान लड़की के पिता ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया था।
एसीपी कर्नलगंज अमरनाथ यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब आरोपी ऊदन से मामले की पूछताछ शुरू हुई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ऊदन ने बताया कि सौरभ उसकी बेटी से मिलने आया था। पकड़े जाने के बाद बाप-बेटे ने सौरभ की पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। वहीं शव की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी बाप-बेटे ने मिलकर किशोर की हत्या की है। बताया जा रहा है कि मृतक के कान कटे हैं और पेट में धारदार हथियार के घाव मिले हैं। चेहरे को ईंट से कूंचा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply