अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची महिला, सिर में कीड़े पड़े देख कर्मचारी ने की ऐसी हरकत

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक मानसिक मंदित महिला के सिर पर लगी चोट में कीड़े पड़ गए थे। वह भटकती हुई बदायूं के जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच गई। जिसके बाद वहां के एक कर्मचारी ने उसके सिर पर तारपीन का तेल डालकर उसे चलता कर दिया। तारपीन के पड़ने से महिला को बेचैनी शुरू हुई तो वह अस्पताल में ही झटपटाने लगी। मामले की जानकारी होने पर एक पशु-प्रेमी ने पुलिस बुलाकर पीड़ित महिला को इमरजेंसी में ले जाकर भर्ती करवाया।

बताया जा रहा है कि मानसिक मंदित महिला कौन है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं हो पाई है। महिला केवल इतना कह रही कि वह बंगाल की है। बुधवार देर रात महिला किसी तरह अस्पताल पहुंची तो किसी कर्मचारी ने देखा कि उसके सिर पर लगी चोट में कीड़े पड़े हैं। जिसके बाद उस कर्मचारी ने इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया। इसी दौरान पशु प्रेमी वीकेन्द्र शर्मा किसी काम से अस्पताल पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने महिला को झटपटाते देख उससे मामले की जानकारी ली कर्मचारी की करतूत के बारे में बता चला।

इस दौरान उन्होंने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। वहीं महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कर्मचारी को फोन किया गया। वहीं सीएमएस पुरुष अस्पताल, डॉ. विजय बहादुर राम ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें देर रात जानकारी मिली थी कि किसी महिला के सिर पर कीड़े पड़े हुए हैं। लेकिन उसके सिर पर किस ने क्या डाला, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल डॉ. विजय बहादुर राम ने पीड़िता को फौरन इलाज देने का आदेश दिया है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*