यूनिक समय, मथुरा। श्री अग्रवाल सभा और श्री अग्रवाल सभा महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्री रामलीला मैदान महाविद्या में आयोजित तीन दिवसीय अग्रसेन मेला के द्वितीय दिन माधवी महिला शक्ति दिवस पर दादी रानी सती का भव पूर्ण मंचन किया गया।
कार्यक्र म का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संध्या बजाज एडवोकेट , विशिष्ट अतिथि अन्तराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की अध्यक्ष रेखा गुप्ता ने राजीव इण्टरनेशनल स्कूल की शिक्षिका श्रीमती रीना अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर स्वागत अध्यक्ष श्रीमती लता अग्रवाल, स्वागत मंत्री श्रीमती वन्दना अग्रवाल, संरक्षिका श्रीमती रंजनी तायल, संयोजिका श्रीमती आशा अग्रवाल, श्रीमती मीरा अग्रवाल, अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल तथा मंत्री माधुरी अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथियों स्वागत स्मृति चिन्ह, वैज लगाकर दुप्पटा पहना कर किया।
अष्ट महालक्ष्मी स्त्रोत की बहुत ही आकर्षक और लुभावनी प्रस्तुति की। मुम्बई के मशहूर कोरियोग्राफर मोनू गौड़ और नवीन सर की कोरियोग्राफी एक झलक वन पर्यावरण एवं संरक्षण की रूप में जंगल बुक में दिखाई दी। भारत की अखंडता, विविधता में एकता का दर्शन कराता हुआ मैं से हम तक कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय नृत्य का बहुत ही सुन्दर प्रदर्शन अग्र बालिकाओं द्वारा किया गया। दादी रानी सती कार्यक्रम बृज बांसुरी की कथक गुरु दीप्ति अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मर्म स्पर्शी नृत्य नाटिका का प्रथम बार मंचीय प्रदर्शन अग्रमंच पर किया गया।
वृद्ध माताओं का श्रीमती विमला देवी श्रीनिवास अग्रवाल चेरीटेबिल ट्रस्ट भारतीय औषधालय के विजय गोयल, राजेन्द्र अग्रवाल, डा. कपिल अग्रवाल मुम्बई, अतुल अग्रवाल, अंकुर गोयल द्वारा किया गया । एक सम्मान नारी शक्ति के नाम मैं शिक्षिका डा. पूजा अग्रवाल, प्रेमलता, माया देवी के द्वारा किया गया । कार्यक्र म का संचालन श्रीमती चारू सिंघल और श्रीमती दीपा अग्रवाल के द्वारा किया। कार्यक्र म में पूर्व अध्यक्ष श्रीमती वन्दना बंसल, पूर्व मंत्री श्रीमती रेनू अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती राजरानी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, श्रीमती नविता अग्रवाल, मंत्री श्रीमती माधुरी अग्रवाल, सहमंत्री श्रीमती वीनल गर्ग, संगठनमंत्री श्रीमती बविता गोयल, अर्थ संयोजिका श्रीमती अनीता अग्रवाल, अर्थ सहसंयोजिका श्रीमती किशोरी अग्रवाल, श्रीमती जूली अग्रवाल उपस्थित थी।
Leave a Reply