मिर्जापुर में हो रहा था भारतीय मुद्रा का अपमान, आरोपी गिरफ्तार

indian coins

पांच रुपये के सिक्कों को गलाकर आभूषण बना रहा था आरोपी, आरोपी के पास से तीन कंटेनर में कुल 8588 सिक्के बरामद

चेतगंज। पांच, दो और एक रुपये के सिक्कों को गलाकर चांदी का आभूषण बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से तीन कंटेनर में 41247 रुपये के सिक्के बरामद हुए। भारतीय सिक्कों का दुरुपयोग करने के आरोप में पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चील्ह थाना क्षेत्र में पांच, दो और एक रुपये के सिक्कों को गलाने और उसमे चांदी मिलाकर आभूषण तैयार बनाने की शिकायत पुलिस को मिली थी। मंगलवर को पुलिस को एक युवक की सूचना मिली जो भारी संख्या में सिक्के लेकर जा रहा था। चील्ह थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना के बाद मझिगवां पुराने बाड़ा के पास से वाहनों की जांच की जा रही थी। बाइक सवार एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने रोककर तलाशी ली। युवक के पास से सिक्कों से भरे प्लास्टिक के तीन कंटेनर बरामद हुए। कंटेनर में 41247 रुपये के कुल 8588 सिक्के थे जिसमें, 5 रुपये के 8040, 2 रुपये के 499 व 1 रुपये के 49 सिक्के थे। आरोपी की पहचान तुलसी चौक निवासी योगेश्वर उर्फ राजू कसेरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय मुद्रा दुरुपयोग अधिनियम की धारा 250, 251 व 253 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दुकानों से सिक्के एकत्र कर उन्हें चांदी के आभूषण के साथ पहले गला देता है। नए आभूषण व सिक्के तैयार कर चांदी के नाम पर बेचता है। पुलिस के अनुसार आरोपी को 2011 में 25 हजार सिक्कों के साथ वाराणसी में गिरफ्तार किया गा था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*