खेत व मकान अपने नाम करवाना चाहती है बहु, दमकल ने बुझाई आग
मोबाइल की लत क्या करा सकती है, यह मांगरौल गूजर गांव के एक परिवार से पूछिए। इकलौते बेटे की पत्नी ने पति द्वारा मोबाइल न देने पर घर में आग लगा दी। परिजनों को आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। आग से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। परिजनों ने किसी तरह भागकर जान बचाई।
मांगरोल गुजर निवासी ब्राहमण परिवार के इकलौते बेटे की शादी 2018 में रूनकता की युवती से हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही पत्नी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। ससुर व सास ने कहा बहु को बहुत समझाया कि सारी संपत्ति इकलौते बेटे-बहु की ही है। कुछ समय पहले ससुर के मरने के बाद बहु का अत्याचार और बढ़ने लगा। दो दिन पहले पति पांडित्य कार्य कराने किसी कार्यक्रम में गया था। जाने से पहले पति ने पत्नी द्वारा अनजान लोगों से मोबाइल पर बात करने के चलते मोबाइल छीन लिया था। बात विवाहिता को नागवारगुजरी। बीते दिन की रात तो सारी हदें उसने पार कर दी। विवाहिता ने घर को आग के हवाले कर दिया। घर रखे सामान के साथ-साथ राशन भी जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई। पड़ोसियों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार बहु के कारनामों के चलते चौकी-थाने में मामला पहुंचा था। परंतु पुलिस ने कोई रास्ता नहीं निकाला। सूचना पर पहुंची रूनकता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a Reply