शादी के 19 साल बाद शिक्षक पत्नी और फार्मासिस्ट पति के बीच विवाद हो गया। घर की चाहरदीवारी से बाहर निकला विवाद महिला थाने पहुंच गया। पत्नी का आरोप था कि उसके पति परेशान करते हैं। महिलाओं से संबंध भी रखते हैं। करवाचौथ की पूर्व संध्या पर मामला परामर्श केंद्र के पास आया तो दोनों के बीच जो रिश्ते की बर्फ थी वह समझौते के बाद पिघली तो दोनों एक दूसरे के साथ फिर से रहने के लिए राजी हो गए।
परिवार परामर्श केंद्र पर इस मामले की सुनवाई हुई। नगर की पंजाबी कालोनी निवासी नीलम की शादी कुरावली के कौआटोला निवासी ब्रजेश बाबू के साथ हुई थी। नीलम सरकारी टीचर हैं और उनके पति एटा में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं। ब्रजेश का कहना था कि उनकी पत्नी कुरावली आकर नहीं रहना चाहती, जबकि नीलम का कहना था कि वे मैनपुरी में मकान बनाकर रहें। दोनों के बीच संबंधों के शक का बीज भी पैदा हो गया था। परिवार परामर्श केंद्र की सदस्य आराधना गुप्ता और उनकी टीम ने दोनों को समझाया तो ब्रजेश ने शिक्षक पत्नी की सारी बातें मान लीं। इसके बाद दोनों में साथ रहने का समझौता हो गया।
टीवी, डबल बेड की मांग से बिगड़ गई थी बात
परिवार परामर्श केंद्र में रवीश पुत्र मुकेश कुमार निवासी नगला नथुआ थाना जसराना तथा बबिता पुत्री रामवीर निवासी नगला नया थाना घिरोर के मामले की सुनवाई भी हुई। 15 जून 2020 को दोनों का विवाह हुआ था। लेकिन 28 जून 2022 को उनका मामला पुलिस के पास पहुंच गया। बबिता का आरोप था कि टीवी और डबल बेड की मांग पूरी न होने पर उसे घर से निकाल दिया गया। बबिता और रामवीर के बीच बात कराई गई तो समझौता होते देर न लगी। इन दोनों ही दंपति को परिवार परामर्श केंद्र से विदा कर दिया गया।
Leave a Reply