नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि केन्या में दो भारतीय जुलाई से लापता हैं और भारत इस मामले को लेकर केन्या सरकार के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक लापता भारतीयों की पहचान जुल्फिकार अहमद खान और जायद सामी किदवई के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों जुलाई के मध्य से लापता हैं और मामले की जानकारी मिलने पर शीघ्र ही वहां पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद केन्याई अदालत में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई है। बागची ने कहा, ”हमारी समझ से अब यह मामला केन्या की उच्च अदालत के अंतर्गत विचाराधीन है और इस मामले में अब तक कई सुनवाई हो चुकी हैं।” उन्होंने कहा कि केन्या में भारतीय उच्चायुक्त वहां की सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। उन्होंने कहा, ”मैं समझता हूं कि हम परिवार के कुछ सदस्यों के भी संपर्क में हैं। हम पूरे मामले पर करीब से नजर रखे हुए हैं। मुझे डर है कि वे अब भी लापता हैं।
Leave a Reply