
कुशीानगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तरयासुजान बाजार में एक व्यक्ति द्वारा दो बालकों को चोरी करने के आरोप में रस्सी से बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आरोप है कि बच्चों को रस्सी में पांच घंटे तक बंधक बनाकर अमानवीय तरीके से उनकी पिटाई की गई। वीडियो वायरल होने और तहरीर पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। दोनों बालकों से पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
तरयासुजान बाजार निवासी वीरेश गुप्ता बाजार में ही कबाड़ की दुकान चलाता है। कुछ दिन पहले उसकी दुकान से विद्युत के कुछ उपकरण चोरी हो गए थे। वीरेश को शक था कि तरयासुजान बाजार निवासी दो परिवार के बालकों ने ही उसकी दुकान से उपकरणों की चोरी की है। बालकों में एक की उम्र 12 वर्ष व दूसरे की 7 वर्ष बतायी जा रही है। दोपहर दोनों बालक दिख गए। इसके बाद वीरेश ने दोनों को पकड़ लिया और रस्सी में बांधकर चोरी की बाबत उनसे पूछताछ करने लगा। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने दोनों बालकों को पांच घंटे तक रस्सी में बांधकर रखा और पूछताछ के दौरान दोनों की अमानवीय तरीके से पिटाई करता रहा। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि, वायरल वीडियो में बच्चे बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं। उसमें पिटाई जैसी बात नहीं है। पुलिस ने दोनों बालकों से पूछताछ की। बाद में एक बालक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
कोट
तरयासुजान बाजार में एक कबाड़ दुकानदार द्वारा चोरी के आरोप में दो बालकों को बंधक बनाकर आपराधिक दुर्व्यवहार किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसे संज्ञान में लेते हुए आरोपी दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
रितेश कुमार सिंह, एएसपी
Leave a Reply