पत्नी के नाम है स्कूटर, मोबाइल पर आया चालान, पीछे पत्नी नहीं कोई दूसरी युवती बैठी हुई थी, पिछली सवारी के हेलमेट नहीं पहनने पर हुआ चालान
फोटो चालान ने शहर के दो व्यापारियों के घर रार करा दी। चालान पिछली सवारी के हेलमेट न पहनने पर हुआ था। पीछे पत्नी नहीं कोई और युवती बैठी थी। स्कूटर पत्नियों के नाम हैं। इसलिए फोटो चालान भी उनके मोबाइल नंबर पर पहुंचा।
स्मार्ट सिटी के तहत एमजी रोड सहित कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों का प्रयोग यातायात नियम तोड़ने वाली गाड़ियों के चालान करने में भी हो रहा है। प्रतिदिन 200 से 300 चालान एमजी रोड पर ही इन कैमरों की मदद से किए जा रहे हैं। दोपहिया वाहन पर दोनों सवारियों के लिए हेलमेट अनिवार्य है। आगे वाले तो हेलमेट पहन रहे हैं। पिछली सीट पर बैठे लोग अभी हेलमेट नहीं लगा रहे हैं।
कमला नगर और न्यू आगरा क्षेत्र निवासी दो व्यापारियों की फोटो चालान से पोल खुल गई। काम ज्यादा है। यह कहकर दोनों पिछले दिनों घर से जल्दी निकले थे। पत्नियों ने दिन में कई बार फोन मिलाया दोनों ने नहीं उठाया। फोन काट दिया। पत्नियों को लगा कि व्यस्त होंगे। जिस दिन पतियों ने ज्यादा काम बताया था उसी दिन एमजी रोड पर व्यापारियों के चालान हुए। पिछली सीट पर अनजान युवती बैठी थी। कमला नगर निवासी व्यापारी के घर तो बवाल हो गया। झगड़ा होने पर पड़ोसी तक आ गए। रिश्तेदार जमा हुए। पंचायत हुई। व्यापारी ने पहले यह बहाना बनाया कि युवती अनजान है। वह नहीं चाहता। लिफ्ट दी थी। पत्नी ने फोटो चालान के साथ आई फोटो को बड़ी स्क्रीन पर खोल दिया। रिश्तेदारों को दिखाई। उसमें युवती ने व्यापारी की कमर पकड़ रखी थी। फोटो देख व्यापारी की बोलती बंद हो गई। युवती ने चेहरे पर दुपट्टा बांध रखा था। इसलिए उसकी पहचान उजागर नहीं हुई। व्यापारी की पत्नी ने चालान के संबंध में ट्रैफिक पुलिस से जानकारी की थी। यह पूछा था कि चालान क्यों हुआ। उनके पति ने तो हेलमेट पहन रखा था। पुलिस ने बताया कि पिछली सवारी के लिए भी हेलमेट जरूरी है। चालान स्मार्ट सिटी के कैमरे से हुआ है। न्यू आगरा क्षेत्र निवासी व्यापारी के भी घर रार हुई मगर मामला ज्यादा नहीं बढ़ा। दोनों घटनाएं व्यापारियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
Leave a Reply