श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के घर की पुलिस ने ली तलाशी, जानें- क्या-क्या मिला?

shraddha-aftab

दिल्ली पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने जंगल से शव के टुकड़ों को बरामद कर लिया है. उन्हें उसके पिता के डीएनए सैंपल से मिलान के लिए भेजा जाएगा. अन्य हिस्सों की तलाश जारी है.

श्रद्धा हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस  तेजी से जांच कर रही है. इसी कड़ी में महरौली में आरोपी आफताब के  घर पर दिल्ली पुलिस की टीम ने पहुंचकर छानबीन की है. घर में फ्रिज के साथ-साथ नूडल और वाटर हीटर भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि बदबू नहीं आए, इसके लिए रूम फ्रेशनर के साथ-साथ अगरबत्ती इस्तेमाल किए गए थे. उसने करीब 22 दिन में काफी रूम फ्रेशनर खाली कर दिए थे. रूम में थर्माकोल भी मिला है.

इसके अलावा श्रद्धा की हत्या के बाद वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल किया गया था. खाना भी आस-पास लेने आफताब नहीं जाता था. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार श्रद्धा के शरीर के अंगों को काटने के लिए केवल एक हथियार का इस्तेमाल किया गया था. आफताब ने शरीर के अंगों को काटने के लिए एक मिनी आरी का इस्तेमाल किया था. मिनी आरी अभी तक बरामद नहीं हुई है. इस बीच जंगल से श्रद्धा के शव के टुकड़े मिल हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जंगल से मिल टुकड़ों को फॉरेंसिक टीम ने बरामद कर लिया है. उन्हें उसके पिता के डीएनए सैंपल से मिलान के लिए भेजा जाएगा. अन्य हिस्सों की तलाश जारी है.

बम्बल से आफताब के प्रोफाइल की जानकारी मांग रही है पुलिस

दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस आफताब के प्रोफाइल की जानकारी बम्बल से मांग रही है, जिससे उन महिलाओं का विवरण मिल सके, जो आफताब के घर उस समय उससे मिलने आई, जब शरीर रेफ्रिजरेटर में रखा था. पुलिस संभावना तलाश रही है कि कहीं इनमें से कोई महिला हत्या के पीछे का कारण तो नहीं है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*