रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है। 3 मिनट 39 सेकंड का यह ट्रेलर वीडियो इसके मसाला फिल्म होने का सबूत है, लेकिन आखिर में दिखाए गए दो ट्विस्ट ऐसे हैं, जिनके बारे में संभवतः किसी आम दर्शक ने नहीं सोचा होगा। फिल्म में रणवीर सिंह और वरुण शर्मा का डबल रोल कॉमिक ट्विस्ट से भरा हुआ है तो वहीं जैकलीन फर्नांडीज , पूजा हेगड़े , संजय मिश्रा , सिद्धार्थ जाधव , मुकेश तिवारी और अश्विनी कलसेकर समेत बाकी सभी स्टार्स की कॉमिक टाइमिंग भी हंसाने की कोशिश कर रही है।
फिल्म की कहानी एक 60 के दशक के एक सर्कस से शुरू होती है, जहां रणवीर सिंह का एक किरदार इलेक्ट्रिक मैन के रूप में काम कर रहा है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब रणवीर सिंह और वरुण शर्मा के किरदारों के डुप्लीकेट या हमशक्ल सामने आते हैं। इसके बाद कन्फ्यूजन का दौर शुरू होता है और कई ट्विस्ट और टर्न के बाद कहानी अपने मुकाम तक पहुंचती है। लेकिन ये ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को कितना हंसा पाते हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी चलती है, यह तो इसके रिलीज के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन ट्रेलर के आखिर में दीपिका पादुकोण की एंट्री और जमनादास अनाथालय के सामने गोपाल, लक्ष्मण, माधव, लक्ष्मण और आ ई (लकी) के किरदार ने सबको सरप्राइज कर दिया है। ये पांचों किरदार रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी के किरदार हैं, जिन्हें अजय देवगन , शरमन जोशी , अरशद वारसी , कुणाल खेमू और तुषार कपूर ने निभाए हैं। ट्रेलर में इन किरदारों के बचपन को दिखाया गया है।
ट्रेलर देखने के बाद एक दर्शक ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, “ब्लॉकबस्टर लगती है। पूरी टीम को शुभकामनाएं।” एक अन्य दर्शक का कमेंट है, “रणवीर सिंह अपने आप में असल जिंदगी के जनरेटर हैं। बॉलीवुड की एनर्जी। आखिर में दीपिका की एंट्री लाजवाब है।” एक यूजर ने लिखा है, “आखिर सीन बेहद दिलचस्प है। मुझे लगता है कि वे गोलमाल 5 को सर्कस से कनेक्ट करेंगे और अगर ऐसा होता है तो मैं यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि वे कैसे इन फिल्मों को कनेक्ट करते हैं। ट्रेलर में कुछ और ही दिखाया है। इसलिए उन्होंने ट्रेलर को एडिट कर दिया है, मूवी का प्लॉट अलग होगा। और आखिर में दीपिका की एंट्री Wow! वे केक पर चैरी की तरह हैं।” एक यूजर का कमेंट है, “आखिरी सीन और दीपिका की एंट्री ने रोंगटे खड़े कर दिए। पूरे ट्रेलर ने रोंगटे खड़े किए।”
Leave a Reply