आम लोगों को राहत, कुछ चीजों से हटी GST, पान मसला और गुटखा उत्पादों पर फिलहाल कोई फैसला नहीं

GST

आज दिल्ली में हुई 48वीं जीएसटी परिषद की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है। सरकार की ओर से दाल की भूसी पर टैक्स पांच प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है। यह बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई थी।

 नई दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में कई बड़े फैसले हुए हैं। इस बैठक में जीएसटी कानून का गैर अपराधीकरण करने पर सहमति बनी है। इसके साथ दाल की भूसी की जीएसटी पांच प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया है। हालांकि इस बैठक में पान मसला और गुटखा उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने को लेकर कोई भी फैसला नहीं हो पाया है।

बैठक के बाद राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा की ओर से कहा गया कि जीएसटी परिषद ने कुछ अपराधों के गैर-अपराधीकरण पर सहमति जताई है। इसके साथ अभियोजन शुरू करने के लिए मौद्रिक सीमा को दोगुना कर दो करोड़ रुपये कर दिया गया है। इससे Ease of Doing Business में सहायता मिल सकती है।

इस वस्तु पर कम हुई जीएसटी

जीएसटी परिषद की ओर से लोगों के लिए भी राहत भरी खबर आई। राजस्व सचिव के द्वारा बताया गया कि दालों की भूसी पर टैक्स 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*