कोटवन में रामकथा का समापन, कमल किशोर ने कथा व्यास और मंदिर को किया सम्मानित

04mtrp25

यूनिक समय, कोसीकलां। कोटवन स्थित श्री बृज भूषण मंदिर में श्रीरामकथा के समापन दिवस, श्री रामदरबार, दुर्गा माता तथा हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा हुई। रात्रि मे मंदिर परिसर में लाइटिंग और आतिशबाजी  के साथ  आकर्षण का केंद्र भोले बाबा के चारों तरफ फव्वारा बना  रहा। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाघ्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय ने कोटवन बृजभूषण मंदिर धर्मार्थ न्यास में श्री रामकथा व्यास आचार्य चिन्मयानंद बापू तथा मंदिर के महंत माधव दास  महाराज (मौनी बाबा) को राम दरबार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।  साथ में  आकाश जैन, श्याम किशोर वार्ष्णेय, अरुण कुमार शर्मा, दीपक बडगूजर तथा सौरभ जैन आदि थे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री  बेबी रानी मौर्य,  चौधरी लक्ष्मी नारायण, विधायक मेघश्याम, जयवीर सिंह, विश्व जागृति मिशन के संस्थापक सुधांशु महाराज, अयोध्या के धर्मदास महाराज महंत फूलडोल बिहारी महाराज,  निर्मोर्ही अखाड़ा से गौरी शंकर दास, महामंडलेश्वर ईश्वरदास, कुंवर नरेंद्र सिंह तथा उमेश पंडित मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*