कचड़ा व वर्मी कम्पोस्ट केंद्र के खिलाफ दोबारा प्रदर्शन शुरू

04mtrp26

यूनिक समय, नौहझील। नौहझील ब्लाक क्षेत्र के खण्ड पालखेड़ा के गांव रायकरन गढ़ी में प्राथमिक विद्यालय के समीप प्रधान द्वारा बनवाए जा रहे कचड़ा व वर्मी कम्पोस्ट केंद्र के विरोध में ग्रामीणों ने  दोबारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया और  भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं। खबर लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक व शासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल जारी थी।

जानकारी देते हुए प्राथमिक विद्यालय रायकरन गढ़ी के ग्रामीण राजबहादुर सिंह,देवी सिंह, शेर सिंह तथा विजयपाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के समीप ग्राम पंचायत बरौठ के प्रधान द्वारा कचड़ा व वर्मी कम्पोस्ट केंद्र बनवाया जा रहा है। जिससे भविष्य में प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थिर्यो को बदबू व गंदगी से पढ़ने लिखने में काफी दिक्कत उठानी पड़ेंगी। इसकी शिकायत गांव बरौठ प्रधान से की गई कि इस केंद्र को यहां न बनाकर कहीं और बनाया जाये। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई । उस समय भी आंदोलन किया था, लेकिन खंड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह के आश्वासन पर आंदोलन  समाप्त किया था। मगर अब दो माह बाद फिर शुक्रवार से इसे बनाने का काम शुरू करा दिया गया है। जिसके विरोध में दोबारा गांव के ग्रामीण अनशन पर बैठ गये हैं। जब तक यह केंद्र कहीं और बनाने का आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक हम यहां से हटेंगे नहीं और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल जारी रहेगी।

ग्राम प्रधान बरौठ राकेश कुमार ने बताया कि रायकरन गढ़ी में प्राथमिक विद्यालय सौ मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत बरौठ की जमीन है। इस पर रायकरन गढ़ी के लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर रखा था जिसकी पैमाईश कराकर जमीन को खाली कराया गया है। सरकार द्वारा जमीन पर रोड़ की तरफ पार्क व पीछे कचड़ा व वर्मी कम्पोस्ट केंद्र बनाया जायेगा। कुछ लोग प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल पर बैठाकर काम को रोकना चाहते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*