पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान फिसली, कहा—600 अरब रूपये प्रति किलो घी!

सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है। हाल ही में पाक सरकार ने टैक्स बढ़ाकर महंगाई की आग में घी डालने का काम भी कर दिया है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एक किली घी 600 अरब रु तक पहुंच गया है। इमरान खान के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व पीएम इमरान खान पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच वे रोजमर्रा की चीजों के दाम बताते हैं तभी घी को लेकर उनकी जबान फिसल जाती है और वे कह देते हैं कि एक किलो घी 600 अरब तक पहुंच गया है। वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तानी नेताओं को ऐसे हाल में नशा करना छोड़ देना चाहिए।’

एक और यूजर ने वायरल वीडियो पर लिखा, ‘खान साहब ने एक दम कड़क माल लिया है, पूछो जरा ये कौन सा गांजा है?’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इन्हें नशा करना छोड़ देना चाहिए।’ इमरान खान के नाम से एक पैरोडी अकाउंट ने लिखा, ‘इन्होंने दूसरे तरह का घी लेना शुरू कर दिया है’।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*