छत्तीसढ़ की राजधानी रायपुर में एक 16 साल की लड़की को पहले गंडासे से 16 से अधिक वार करके लहूलुहान करने और फिर उसे कई घंटे सड़कों पर परेड कराने के मामले ने पुलिस की किरकिरी करा दी है। बेशक पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को पकड़ लिया है, लेकिन इसे लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं।
यह दिल दहलाने वाला घटनाक्रम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार(18 फरवरी) की शाम को हुआ। कई घंटे तक यह सिरफिरा कानून व्यवस्था हाथ में लिए घूमता रहा। इस दौरान न तो लड़की को बचाने कोई आया और न ही पुलिस को सरेआम होते इस जघन्य क्राइम की खबर मिली।
गुढ़ियारी में 16 साल की नाबालिग पर दरिंदे की तरह टूटकर ओमकार तिवारी नामक इस आरोपी ने गंडासे से 16 से ज्यादा बार हमला किया। इसके बाद वो उसके बाल पकड़कर सड़क पर घसीटता रहा। पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग को जान से खत्म करना चाहता था। इसके के बाद उसने मिट्टी का तेल छिड़कर खुद भी सुसाइड करने का प्लान बनाया था।
आरोपी अपने से तीन गुना छोटी उम्र की इस लड़की से शादी का दवाब बना रहा था। वो पिछले दो साल से नाबालिग को परेशान कर रहा था। जब नाबालिग ने उसके इरादे कामयाब नहीं होने दिए, तो वो वहशी बन गया।
पुलिस के अनुसार, नाबालिग के 20 साल के भाई ने बताया कि जब वो छोटे थे, तब उनके पिता की मौत हो गई थी। भाई ने पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन वो अपनी मां के साथ मिलकर बहन को पढ़ा रहा था।अभी वो 11वीं में है।
पुलिस ने अपनी पड़ताल के बाद बताया कि लॉकडाउन के समय पीड़िता आरोपी ओमकार तिवारी के मसाला सेंटर में काम करने गई थी। उसने एक महीने काम किया। तभी से ओमकार उसके घर आता-जाता था। इसके बाद उसने परेशान करना शुरू कर दिया। वो पीड़िता से पढ़ाई छोड़कर दुकान में काम करने के लिए दबाव बनाने लगा था।
पुलिस ने रविवार को बताया कि 47 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे। इसने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला।
पीड़िता को सरकारी अस्पताल में भती कराया गया है, जहां उसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक, लड़की शहर के गुढ़ियारी इलाके में ओंकार तिवारी की किराना दुकान पर काम करती थी। तिवारी किशोरी से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया और नौकरी छोड़ दी। हालांकि कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि पैसे का विवाद था।
शनिवार की शाम कथित तौर पर शराब के नशे में तिवारी लड़की के घर में घुस गया था। उसने लड़की पर चाकू से हमला किया और उसके गले में वार कर दिया। उसने भागने की कोशिश की लेकिन तिवारी ने उसका पीछा किया और उसके बालों को तब तक घसीटा।
This monster is #OmkarTiwari from #Raipur #Chattisgarh who wanted to marry this minor girl working in his grocery shop, the girl refused & quit her job. When this girl asked Omkar to clear her dues, this is what he did. He has been arrested & the girl is in hospital #raipurhorror pic.twitter.com/EoxIixy9ld
— Ekta Viiveck Verma (She/Her/Hers) (@EktaVVerma) February 20, 2023
पुलिस ने आरोपी की गिफ्तारी का फोटो किया tweet तो लोगों की ये आईं प्रतिक्रियाएं
गुंडों में पुलिस का डर होना बहुत जरूरी हैं। वैसे रायपुर पुलिस का कार्य अच्छा है-@Jaydas Manikpuri
धारा लगाएं और सजा भी दिलवाएं, तभी न्याय होगा। सिर्फ सड़क पर पकड़ के घुमाने से ऐसे अपराधी नहीं सुधरेंगे और न ही कानून व्यवस्था-@Stbsp10
लेकिन देर कर दी मेहरबान आते आते! ऐसा सबक मिले कि दोबारा ऐसा करने से पहले उसकी रूह कांप जाए-@subhsend
Leave a Reply