कोविड को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन जारी करते हुए श्रद्धालुओं से कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की गई है.
देश भर में एक बार फिर कोरोना का खतरा महसूस किया जा रहा है. राज्य दर राज्य कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार अलर्ट पर है. वहीं अब कोविड के खतरे को देखते हुए मथुरा के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.
कोविड-19 के बढ़ते खतरे और 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मंदिर में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के चलते बांके बिहारी प्रबंधन कमेटी की और से ये गाइडलाइन जारी की गई है. बांके बिहारी प्रबंधन कमेटी के मुनीश शर्मा ने ये गाइडलाइन जारी की है.
गाइडलाइन जारी करते हुए मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है. साथ ही मंदिर में प्रवेश करते समय मास्क का प्रयोग करने को कहा गया है. साफ-सफाई का ध्यान रखने की भी अपील की गई है. मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा गया है कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग और छोटे बच्चों को भीड़भाड़ वाले स्थान पर न लाएं. साथ ही दर्शन के समय अधिक समय तक मंदिर में ना रुकें और बताए गए नियमों के अनुसार ही दर्शन करें. साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि और व्यक्ति की सूचना तुरंत अपने पास खड़े सुरक्षा गार्ड को दें और दूसरी सूचनाओं के लिए खोया पाया केंद्र से संपर्क करें. बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ने सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं. साथ ही कोरोना नियमों का पालन करने के लिए निर्देश भी दिए हैं.
Leave a Reply