भारत में पहली बार नदी के नीचे दौड़ी मेट्रो, 45 सेकंड में तय किया इतना सफर

metro

देश में मेट्रो ट्रेन सफर के इतिहास में एक और गोल्डन पेज दर्ज हो गया है. कोलकाता मेट्रो बुधवार को देश की पहली ऐसी मेट्रो सेवा बन गई, जिसमें ट्रेन नदी के नीचे टनल में सफर तय करेगी. कोलकाता मेट्रो ने यह इतिहास उस समय बनाया, जब एस्प्लेनेड स्टेशन से हावड़ा मैदान स्टेशन तक बनाए गए 4.8 किलोमीटर लंबे अंडरग्राउंड ट्रैक की पहली टेस्टिंग की गई. इस सफर के दौरान ट्रेन ने दोपहर 11 बजकर 55 मिनट पर हुगली नदी के नीचे टनल के अंदर करीब 520 मीटर लंबा सफर तय किया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया. इस सफर का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कोलकाता मेट्रो का यह नया अंडरग्राउंड ट्रैक करीब 4.8 किलोमीटर लंबा है. ट्रेन के हावड़ा स्टेशन पहुंचने पर अंडरग्राउंड ट्रैक की गहराई करीब 33 मीटर रहेगी. बुधवार को ट्रेन को परीक्षण के लिए उतारने से पहले बाकायदा पूजा-पाठ की गई. इस दौरान मेट्रो रेलवे के एडिशनल जनरल मैनेजर एचएन जायसवाल के साथ ही KMRCL के अन्य अफसरों ने भी मेट्रो ट्रेन में इस एतिहासिक सफर का मजा लिया. दो मेट्रो कोच की इस ट्रेन के हावड़ा मैदान स्टेशन पहुंचने के बाद भी पूजा की गई.

इस ट्रैक में हुगली नदी के नीचे 520 मीटर लंबी टनल से ट्रेन गुजरेगी, जो सतह से करीब 32 मीटर गहराई पर बनाई गई है. कोलकाता मेट्रो की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, यह 520 मीटर का सफर तय करने में मेट्रो ट्रेन को 45 सेकंड का समय लगेगा. नदी के नीचे बनी टनल को बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना बताया जा रहा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*