अतीक-अशरफ के हत्यारे खोलेंगे राज, कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज कोर्ट पहुंचे

Atiq-Killers

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपी तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को बुधवार सुबह पेशी के लिए कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज कोर्ट पहुंचे हैं। प्रयागराज पुलिस तीनों शूटर्स को ले जाने के ल‍िए सुबह प्रतापगढ़ जेल पहुंची थी। आज तीनों को कोर्ट में पेश कर पुल‍िस इनकी कस्‍टडी र‍िमांड मांगेगी।

प्रयागराज पुलिस तीनों आरोपितों को लेकर 8:45 बजे निकली थी। करीब 10:30 बजे तीनों शूटर्स को प्रयागराज कोर्ट में पेश क‍िया जाएगा। शूटर्स की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए कोर्ट पर‍िसर को छावनी में तब्‍दील कर द‍िया गया है। चप्‍पे-चप्‍पे पर पुल‍िस बल तैनात है।

इन सभी को सोमवार को नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जेल में दाखिल कराया गया था। अतीक और अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में तब गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब उन्हें मेडिकल के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल (काल्विन हॉस्पिटल ) लाया गया था।

बता दें 15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को गोली मारने वाले तीनों हमलावरों को सोमवार को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, “तीनों शूटर अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी पर सलाखों के पीछे हमले का खतरा मंडरा रहा है, जिसके कारण उन्हें उच्च सुरक्षा वाले सेल में स्थानांतरित कर दिया गया है और सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है।

सूत्रों ने कहा कि इस बीच, बैरक में मौजूद अन्य कैदियों को दूसरे बैरक में स्थानांतरित कर दिया गया है, क्योंकि माना जा रहा है कि उन्हें अन्य कैदियों के साथ रखना जोखिम भरा हो सकता था।

अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय शनिवार की रात मीडियाकर्मियों के रूप में लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। करीब प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली लगने के बाद दोनों बदमाश मौके पर ही गिर पड़े।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*