आपत्तिजनक पोस्ट ने मचाया भीलवाड़ा में बवाल, सोशल मीडिया में वायरल होते ही भिड़े दो गुट, तनाव

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां देर रात सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट के बाद दो समुदायों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पहले तो दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने हुए और एक दूसरे के साथ मारपीट की। देखते ही देखते जब तनाव ज्यादा बढ़ने लगा तो इसकी सूचना पुलिस को लगी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। फिलहाल मौके पर भारी जाब्ता तैनात किया गया है। जानकारी मिलने तक इलाके में अभी माहौल को देखते हुए पुलिस बल नहीं हटाया गया है।

इस मामले में भीलवाड़ा जिले के पुर कस्बे का है। दरअसल यहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड की। जब यह पोस्ट दूसरे समुदाय के लोगों ने वायरल होने पर देखी तो वह आग बबूला हो गए और उस सोशल मीडिया पोस्ट को डालने वाले युवक के पास पहुंचे। इसके बाद से ही दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते दोनों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों गुटों के लोग फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसपी आदर्श सिद्धू एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा सहित सैकड़ों पुलिसकर्मियों का जाब्ता कस्बे में पहुंचा। जो अभी भी तैनात है।

इस मामले में भीलवाड़ा पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। हालातों को देखते हुए पुलिस बल  भी तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए मारपीट और माहौल बिगाड़ने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि राजस्थान में पिछले साल उदयपुर जिले में हुए टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद जब हमलावरों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया तो पता लगा कि कई भीलवाड़ा जिले के युवक भी पाकिस्तानी संगठनों के संपर्क में है। जिन्हें पाकिस्तानी संगठनों के लोग देश विरोधी बातें करने के लिए उकसाते हैं। ऐसे में इस बात से भी नहीं नकारा जा सकता कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जानबूझकर अपलोड की गई हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*